कुत्तों को खाना खिलाने गई दंपत्ति के साथ मारपीट, जहर देने के आरोप में युवक गिरफ्तार
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल के हीरापुर थाना अंतर्गत बर्णपुर एमसीटी पल्ली मे आवारा कुत्तों को खाना खिलाने गई दंपत्ति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है, इस घटना मे पीड़ित दंपत्ति नूपुर शर्मा और संजीव शर्मा ने इलाके के ही दो महिला और एक पुरुष के ऊपर आरोप लगाया है, की जब वह इलाके मे आवारा कुत्तों के दो छोटे -छोटे बच्चों को खाना खिला रहे थे, तभी अचानक से दो महिला और एक पुरुष आ गए और उन्होंने पहले तो दंपत्ति के हाथ से खाना छीनकर जमीन पर फेंक दिया और फिर उनके साथ बत्तमीजी से पेश आते हुए उनके साथ धक्का -मुक्की शुरू कर दी, जब पीड़ित दमपति ने घटना का विडिओ अपने मोबाईल कैमरे से बनाने का प्रयास किया तो एक महिला ने नूपुर शर्मा को थप्पड़ पे थप्पड़ जड़ना शुरू कर दिया, जिसके बाद नूपुर जमीन पर जा गिरी, वहीं जब नूपुर के पति ने अपनी पत्नी का बिच बचाव करना शुरू किया तो दोनों महिलाओं के साथ मौजूद व्यिति ने नूपुर के पति के साथ धक्का -मुक्की शुरू करते हुए उनके साथ मारपीट करने लगा, इसके अलावा व्यिति ने दमपति के स्कूटी का चाबी भी छीन लिया और यह धमकी भी देने लगे की जाओ जिसको बुलाना है बुला लाओ चाबी नही मिलेगा, साथ मे व्यक्ति ने यह भी धमकी दी की अगर वह दोबारा कुत्तों को खाना खिलाने आए तो इससे भी बुरा अंजाम उनके साथ होगा,




जब पीड़ित दमपति ने उनके ऊपर हमला करने वाले तीनो लोगों के खिलाफ हीरापुर थाने मे शिकायत करने की बात कही और उनके सामने हीरापुर थाने को फोन कर घटना की जानकारी दी तो तीनो आरोपी थोड़े नरम हुए और दमपति को उनकी स्कूटी का चाबी वापस दे दिया, यह धमकी देते हुए की वह दोबारा अगर आवारा कुत्तों को खाना खिलाने आए या फिर इलाके मे देखे गए तो उनकी खैर नही, तीनो आरोपियों द्वारा दमपति के साथ किए गए मारपीट और बत्तमीजी के साथ -साथ उनके द्वारा दी गई धमकी से पीड़ित दमपति काफी डरे और सहमे हुए हैं,
हालांकि उन्होने 22, 08, 2025 को हीरापुर थाने मे तीनो आरोपियों द्वारा किये गए करतूत की लिखित शिकायत की है और न्याय की गुहार लगाई है, लेकिन घटना के तीन दिन गुजर जाने के बाद भी हीरापुर थाने द्वारा आरोपियों के ऊपर कार्रवाई के नाम पर कोई ठोस कदम नही उठाने से पीड़ित दमपति मे काफी नाराजगी है, हम बताते चलें की कुछ दिनों पहले ही गाजियाबाद के विजय नगर थाना छेत्र मे आवारा कुत्तों को खाना खिलाने गई एक महिला के साथ एक व्यक्ति द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया था, जिसका विडिओ भी सोसल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा था, जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया है
दो दिनों पहले ही हीरापुर थाना अंतर्गत बर्णपुर के एमसीटी पल्ली इलाके मे विकाश मंडल नामक एक युवक द्वारा आठ आवारा कुत्तों को जहर खिलाने का मामला सामने आया था, जिस घटना मे 6 कुत्तों की मौत हो गई है, जबकि दो कुत्ते अब भी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं, इलाके के पशु प्रेमी उनका इलाज कर दोनों मासूम कुत्तों की जान बचाने की जद्दो जहद मे लगे हैं, इसके अलावा पशु प्रेमियों ने आरोपी युवक के खिलाफ हीरापुर थाने मे शिकायत कर आरोपी की गुरफ़्तारी की मांग करते हुए थाने का घेराव भी किया था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया