Asansol : बस्तीन बाजार में शॉर्ट सर्किट से भड़की आग
बंगाल मिरर, आसनसोल: Asansol : बस्तीन बाजार में शॉर्ट सर्किट से भड़की आग। आसनसोल शहर के अति व्यस्त बसतीन बाजार इलाके में आज एक बार फिर आग भड़कने से अफरा-तफरी मच गई। खबर पाकर पुलिस और दमकल विभाग के टीम मौके पर आई और आग पर काबू पाया इस क्षेत्र में इसके पहले भी इस तरह से आग लगने की घटनाएं हो चुकी है। इन घटनाओं के बाद स्थानीय दुकानदारों में दहशत का माहौल है लेकिन इसके बावजूद यहां पर अतिक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा इस और ना ही प्रशासन का ध्यान है और ना ही दुकानदार कुछ कर पा रहे हैं।




बताया जाता है कि आज दोपहर अचानक बिजली के खंभे में शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़क गई। आग देखकर दुकानों दरों में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। दुकानदारों का कहना है कि सामने पूजा है बाजार में भीड़ भी होगी इस तरह की घटनाएं लोगों के मन मे मैं डर पैदा कर रही है कहीं कोई बड़ा हादसा ना हो जाए