ATM FRAUD निकाल लिया 25,500
बंगाल मिरर, आसनसोल : बंगाल सृष्टि के कर्मचारी तन्मय आध्या के साथ एटीएम में फर्जीवाड़ा हो गया। उन्होंने बताया कि 17 अगस्त को वह कोर्ट मोड़ के एक केस सरकारी बैंक के एटीएम में पैसे निकालने के लिए गए थे वह ₹2000 निकालना चाहते थे इसके लिए उन्होंने एटीएम की सारी प्रक्रिया को पूरा किया लेकिन पैसा नहीं निकाला और उनका कार्ड भी फंस गया जब वह कार्ड को एटीएम से निकालने का प्रयास कर रहे थे तब एटीएम के बाहर खड़ा एक दूसरा व्यक्ति एटीएम के अंदर आया और उसमें उन्हें सलाह दी की एटीएम के अंदर एक मोबाइल नंबर है उसे पर वह फोन करें उन्होंने उसे नंबर पर फोन किया तो उन्हें बताया गया कि आज क्योंकि रविवार का दिन है इसलिए एटीएम के इंजीनियरों को आने मैं थोड़ी देर होगी ऐसे में वह अपना काम निपटा कर वापस आए तब तक उनका एटीएम कार्ड निकल जाएगा ।




वह बर्नपुर बाजार जाने लगे जाने के क्रम में है उनके मोबाइल में मैसेज आता है जिससे उन्हें पता चलता है कि तीन बार में उनके अकाउंट से 25500 निकाल दिए गए इसके बाद जब वह वापस एटीएम आए तो देखा कि उनका कार्ड गायब था इसके उपरांत वह साइबर थाने गए और वहां पर लिखित शिकायत दर्ज की ।
साइबर थाने के अधिकारियों ने उन्हें सलाह दी कि जिस जगह पर एटीएम लगाया गया है वह हीरापुर थाना अंतर्गत आता है इसलिए हीरापुर थाने तो अब इस बात की जानकारी दी जाए उन्होंने हीरापुर थाने को भी शिकायत दी उनको यह बताया गया कि वह अपने बैंक के होम ब्रांच में भी शिकायत दर्ज करें उन्होंने वह भी किया लेकिन अभी तक उनको उनका पैसा या एटीएम कार्ड नहीं मिला है