दुर्गापुर निवासी प्रेमिका की हत्या कर शव डामरा के जंगल में छिपाया
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के साऊथ थाना अंतर्गत डामरा इलाके मे शुक्रवार को दोपहर ढाई बजे आसनसोल साऊथ पुलिस को एक सुचना मिली की डामरा के जंगल मे झाड़ियों से ढका एक युवती का शव पड़ा है, सुचना के आधार पर आसनसोल साऊथ थाना पुलिस मौके पर पहुँची, शव को अपने कब्जे मे लेकर आसनसोल जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया, शव पर गहरे चोट के निशान थे, मुह से काफी रक्त भी बह चूका था, पुलिस ने मामले को शुरुआती दौर मे लावारिस समझा था।




तभी शुक्रवार शाम दुर्गापुर गोपाल माठ के रहने वाले नन्द किशोर पासवान आसनसोल साऊथ थाना पहुँचे, उनके हांथों मे उनकी बेटी का फोटो दिखाते हुए बोले उनकी बेटी 28 तारीख से गायब है, वह घर से स्कुल के लिये निकली थी पर वह वापस घर नही आई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से डामरा मे मिले शव को अपनी बेटी के फोटो से मिलाकर देखने की अपील की, पुलिस ने नंदकिशोर की बात मान ली और फोटो के साथ जब शव को मिलाया गया तो दोनों मैच कर गया, जिसके बाद नंदकिशोर को आगे की पहचान के लिये शव के पास ले जाया गया, शव देखने के बाद नंदकिशोर ने शव को अपनी लापता बेटी रोमा पासवान के रूप मे पहचान की और पुलिस को यह बयान दिया की उनकी बेटी रोमा का डामरा के रहने वाले राकेश पासवान के साथ पिछले ढाई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
उनको सक है की उनकी बेटी की हत्या राकेश ने ही की है, क्योंकि उन्होंने अपनी बेटी की शादी कहीं और तय कर दी थी, जिसके बाद से राकेश का बर्ताव बदला हुआ था, पिता के बयान के बाद पुलिस ने उनकी बेटी रोमा की हत्या करने का मामला दर्ज करते हुए, मामले की कार्रवाई शुरू कर दी और राकेश को डामरा से गिरफ्तार कर लिया, सख़्ती से पूछताछ के दौरान राकेश ने अपनी गुनाह कबूल कर ली और पुलिस को यह साफ कह दिया की रोमा की शादी कहीं और तय हो जाने के कारन वह काफी दुखी था, उसने रोमा को कई बार उससे शादी करने के लिये मनाने की कोशिश भी की, ।
यहाँ तक की उसने रोमा को यह भी प्रस्ताव दिया की वह दोनों भागकर शादी कर लेते हैं, कोई कुछ नही कर पाएगा क्योंकि दोनों बालिक हैं, पर रोमा नही मानी, अपने माता पिता की लोकलाज को देखते हुए, रोमा ने राकेश के सारे प्रस्ताव को ठुकरा दी और अपने माता पिता के कहने पर शादी करने की ठान ली, जो राकेश बरदास नही कर पाया और उसने एक सोंची समझी साजिस के तहत बदले की भावना से रोमा को आखरी बार मिलने के लिये बुलाया और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और शव को डामरा के जंगल मे झाड़ियों से ढक दिया और फरार हो गया, यह सोंचकर की उसने अपने प्यार मे मिले धोखा का बदला ले लिया है और उसे किसी ने देखा तक नही है, अब वह आराम से अपनी जिन्दगी बिताएगा,व।
पर वह यह भूल गया था की उन दोनों के बिच रहा ढाई वर्ष पुराना प्रेम का रिश्ता उसको सलाखों तक पहुँचा देगा, ठीक वैसा ही हुआ रोमा के लापता होने से लेकर उसकी हत्या होने तक की घटना के पीछे राकेश का हाँथ होने का सक गहरा गया और फिर जो हुआ वह सब सामने है, आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के एसीपी ध्रुवो दास, आसनसोल साऊथ थाना के प्रभारी कौशिक कुंडू ने मिडिया को घटना की पूरी जानकारी दी और यह भी बताया की उन्होने हत्यारे प्रेमी को रिमांड मे लिया है, यह जानने के लिये की इस घटना मे उसके अलावा कोई और तो शामिल नही था