Asansol : APAS में पहुंची मंत्री शशि पांजा
बंगाल मिरर, आसनसोल : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा इन दिनों पूरे बंगाल में आमार पाड़ा आमार समाधान नामक परियोजना के तहत शिविर का आयोजन किया जा रहा है आज आसनसोल के रविंद्र भवन में इसका शिविर लगाया गया जिसमें ममता बनर्जी मंत्रिमंडल की अहम सदस्य शशि पांजा उपस्थित थी इनके अलावा एक और मंत्री तथा आसनसोल उत्तर के विधायक मलय घटक जिला शासक एस पोन्नबलम डिप्टी मेयर अभिजीत घटक के अलावा जिला प्रशासन से जुड़े तमाम अधिकारी उपस्थित थे।




यहां पर शशि पांजा ने शिविर को घूम घूम कर देखा यहां पर किस तरह से लोगों को नागरिक सुविधा प्रदान की जा रही है इसका जायजा लिया इससे पहले उनके स्वागत के लिए यहां पर इंतजाम किया गया था उनका भव्य स्वागत किया गया इसके उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए शशि पांजा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य के विभिन्न इलाकों में आमार पाड़ा आमार समाधान के शिविर लगाए।
आज रविंद्र भवन में 46, 47 नंबर बुथों के लिए यह शिविर लगाया गया जहां बड़ी संख्या में लोग आ रहे थे उन्होंने कहा कि क्योंकि यह एक नागरिक इलाका है इसलिए यहां पर हाई ड्रेन रास्ता आदि के लिए लोग आवेदन कर रहे हैं इसके बाद वह जमुड़िया जाएगी वहां पर लोगों की मांग अलग हो सकती है