SPORTS

West Bengal Rifle Association के पुनः अध्यक्ष चुने गए वीके ढल्ल

बंगाल मिरर, आसनसोल । आसनसोल के पायल इन होटल के सभागार में पश्चिम बंगाल राइफल एसोसिएशन (WBRA ) की एजीएम में वर्ष 2025-2029 के लिए नयी कमिटि का गठन किया गया । इस में फिर से पश्चिम बंगाल राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष   वी के ढल्ल चुने गए । यहां जो चुनाव हुए उसमें सभी 21 पदाधिकारी और कार्यकारिणी के सदस्य निर्विरोध तरीके से चुने गए ।

वीके ढल्ल ने बताया कि चुनाव के दौरान अध्यक्ष , उपाध्यक्ष , सचिव , कोषाध्यक्ष सहित तमाम पदों के लिए पदाधिकारियों का निर्विरोध चयन किया गया । उन्होंने बताया कि उन्हें एक बार फिर से पश्चिम बंगाल राइफल एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है | वहीं अशोक कुमार चैटर्जी को सिनियर वाइस प्रेसिडेंट , वाइस प्रेसिडेंट के पद पर देवाशिष चैटर्जी और अमिताभ चटर्जी को चुना गया है । देव कुमार सामंत को महासचिव, रितेश चक्रवर्ती को संयुक्त महासचिव , संदीप सामंत, सिद्धार्थ मलिक, देवदूत मुखर्जी को सचिव चुना गया इसके साथ ही पदभार सौंपा गया है । इसके अलावा तुलसी चरण दास, अनुपम पांडे समेत 11 व्यक्तियो की एक कार्यकारणी कमिटि का भी गठन किया गया है । वहीं कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी अभिजीत करार संभालेंगे ।


उन्होंने कहा कि नई कमेटी को नई जिम्मेदारी मिली है ।  राज्य में राइफल शूटिंग को कैसे बढ़ावा देना है । शूटिंग प्रतियोगिता कैसे करनी है । वहीं उन्होंने कहा कि हमलोगों को ईस्टर्न जोन फेडरेशन की तरफ से दायित्व मिला है । टैलेंट हंट को कैसे आगे ले जाना है । इस मौके पर राज्य के सभी राइफल क्लब के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *