SBFCI NAVRATNA AWARDS 2025 : 3 मंत्रियों ने उद्यमियों को दिया सम्मान
KHINOOR 2025 सुभाष अग्रवाल को, SAIL ISP को उद्योग रत्न
बंगाल मिरर, आसनसोल : (SBFCI NAVRATNA AWARDS 2025 ) आसनसोल के गैलेक्सी मॉल स्थित होटल फर्न के हॉल में शनिवार की शाम साउथ बंगाल फेडरेशन ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (SBFCI) के तत्वावधान में “नवरत्न बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड 2025” का आयोजन किया गया। बंगाल मिरर न्यूज़ और इवेंट मैनेजमेंट परसोना का भी इस आयोजन में सक्रिय सहयोग रहा। इस समारोह में राज्य के कानून और श्रम मंत्री मलय घटक, राज्य के उद्योग एवं व्यापार तथा महिला, बाल विकास और सामाजिक कल्याण विभाग की मंत्री डॉ. शशी पांजा, आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (ADDA) के चेयरमैन कवि दत्त, सुचीस्मिता उपाध्याय आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, मेयर परिषद गुरुदास उर्फ रॉकेट चट्टोपाध्याय, SBFCI अध्यक्ष वीके ढल, महासचिव जगदीश बागड़ी, अवार्ड समारोह एवं क्रेडाई के अध्यक्ष सचिन राय विनोद गुप्ता नरेश अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।मंत्री और अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का उद्घाटन किया। इस अवार्ड समारोह में दक्षिण बंगाल के आठ जिलों—पश्चिम बर्धमान, पूर्व बर्धमान, पुरुलिया, उत्तर 24 परगना, बांकुड़ा, बीरभूम, दक्षिण 24 परगना और कोलकाता—के 40 उद्यमियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।




इस दौरान यहां आसनसोल के ‘उद्यमी सम्मान समारोह-2025’ के विजेताओं की सूची दी गई है। यह समारोह विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों और संगठनों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था।इस दौरान * सर्व श्रेष्ठ स्मारक: श्री श्याम मंदिर, रानीगंज * असनसोल विकास महारत्न: राज्य के श्रमक कानूनमंत्री मलय घटक * बंग रत्न: बाबुल सुप्रियो * उद्योग रत्न: वेंडर डेवलपमेंट अवार्ड सेल आईएसपी * विकास रत्न: कवि दत्ता चेयरमैन ए.डी.डी.ए. * कोहिनूर – 2025: मैथन अलायज के सुभाष चंद्र अग्रवाल * महानगर महारत्न: श्राची ग्रुप के राहुल तोडी * खेल महारत्न: श्राची स्पोर्ट्स एंडेवर के तमल घोषाल और एसडी 18 के सैयद दानिश इकबाल

Navrtana Awards

नवरत्न बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड श्रीमा पॉलीफैब केविजय कुमार शर्मा, पीके ठाकुर एंड कंपनी के प्रदीप कुमार ठाकुर, चटर्जी ग्रुप के शंकर चटर्जी, रूद्र ग्रुप के प्रमुख दीपक कुमार रूद्र, श्री गोपाल ग्रुप के कर्णधार डॉ. रामकुमार सारदा, सिटी रेजिडेंसी ग्रुप के अग्निव दत्ता, संजय पातेसरिया, और श्याम सुंदर चांदी वाला के प्रमुख श्याम सुंदर भालोटिया * स्वास्थ्य सेवा महारत्न: अविष्कर डायग्नोस्टिक केडॉ. राकेश * परिवार रत्न: निखिलेश उपाध्याय * मानव सेवा महारत्न: संस्कार (अविनाश उपाध्याय) और आसनसोल प्रगति (सुभब्रत्ता भट्टाचार्य पिंटू भट्टाचार्य)
Zila Shrestha

* जिला श्रेष्ठ – बीरभूम क्रीक बुटीक एंड रिजॉर्ट के श्री भरत चंद्र घोष * जिला श्रेष्ठ – फर्नीचर और इंटीरियर: श्री हिरेन व्यास और श्रीमती निर्दोष व्यास * जिला श्रेष्ठ – ऑटोमोबाइल्स और टायर्स: एस. राजेंदर सिंह बग्गा * जिला श्रेष्ठ : श्री सोवन नारायण बसु * जिला श्रेष्ठ – फैशन: श्रीमती शिल्पा सरकार * जिला श्रेष्ठ – हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री: सुश्री मोनिदीपा भट्टाचार्जी को दिया गया
Kanakdhara Awards
कनकधारा महारत्न अवार्ड सुचीस्मिता उपाध्याय को दिया गया शिक्षा सेवा रत्न: मालविका घोषाल कनकधारा महारत्न: भावना पटेल प्रियंका पारीक डॉ. नबनीता बनर्जी, मनीषा अग्रवाल. कनकधारा राइजिंग स्टार: अंजना कौर, डॉ. सयन्ती बनर्जी, रेशमी मंडल, मीनाक्षी कुमारसुश्री प्रीति सिंह को दिया गया।