Asansol गोल्ड कप शतरंज चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल क्लब में 31 अगस्त को भव्यता और उत्साह के साथ आसनसोल गोल्ड कप शतरंज चैम्पियनशिप 2025 का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन पश्चिम बर्दवान डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन एवं आसनसोल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्य के माननीय मंत्री मलय घटक, MIC गुरुदास चटर्जी, अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी श्री अतनु लाहिड़ी तथा उद्योगपति श्री सुभाष अग्रवाल सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।




अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि आसनसोल में इस स्तर की शतरंज प्रतियोगिता पहली बार आयोजित हुई है और भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए ताकि भारत की छिपी प्रतिभाओं को मंच मिल सके। शतरंज केवल खेल ही नहीं, बल्कि यह बुद्धिमत्ता, धैर्य, एकाग्रता और सही निर्णय लेने की कला का प्रतीक है। जैसा कि कहा गया है— “शतरंज हमें जीवन जीने की रणनीति सिखाता है, हर चाल हमें सफलता की ओर ले जाती है।”इस अवसर पर आसनसोल क्लब के सेवन बसु, mr lall, आसनसोल गर्ल्स कॉलेज प्रिंसिपल डा. मणिका साहा, श्रीश्री अकादमी प्रिंसिपल सुश्री मोसमी बनर्जी, इंडिया इंटरनेशनल स्कूल डायरेक्टर डा. ए.के. शर्मा एवं सौमिष्ठा चंद्रपाल, कन्यापुर हाई स्कूल, सेंट पैट्रिक स्कूल प्रिंसिपल सर नाइजेल डीसूजा, नॉर्थ प्वाइंट स्कूल डायरेक्टर श्री सचिन रॉय, यूको बैंक, कनकधारा अध्यक्ष पुजा उपाध्याय, सोनिया पचीसिया, मारवाड़ी महिला समिति अध्यक्ष सोनल गाड़ीवान, सिम्पा जलान तथा मुख्य निर्णायक अंतरिप रॉय भी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में कुल 162 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें आयु वर्ग की कोई सीमा नहीं थी। पश्चिम बर्दवान जिले के विभिन्न हिस्सों से आए प्रतिभागियों ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।प्रतियोगिता के समापन पर शीर्ष 25 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।प्रथम स्थान पर आयुष नाथ को ₹7000 एवं ट्रॉफी,द्वितीय स्थान पर सौम्य कांत मुखर्जी को ₹5000 एवं ट्रॉफी,तृतीय स्थान पर मोहित शर्मा को ₹3000 एवं ट्रॉफी प्रदान की गई।इसके अलावा विभिन्न आयु वर्ग (U-7, U-9, U-11, U-13, U-15 एवं U-17), लड़के और लड़कियों की श्रेणियों, सीनियर सिटीजन तथा सर्वश्रेष्ठ 2 स्कूल—बर्नपुर रिवर साइड स्कूल एवं DAV मॉडल स्कूल, दुर्गापुर को भी पुरस्कृत किया गया। सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र और ट्रॉफियाँ प्रदान की गईं।

इस अवसर पर पश्चिम बर्दवान डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश तोदी, कार्यकारी अध्यक्ष तपन दासगुप्ता, उपाध्यक्ष मधु डुमरेवाल, सचिव मलय मजूमदार, ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन शुभ्र नारायण गोराई, जय सूर्य सेन, चंद्रशेखर कुंडू, कमलेंदु मिश्रा, कौशिक पोद्दार, द्विजा सिंह, अनिल नायर, रुचिका डॉकानिया, माधुरी तोदी सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के सफल संचालन में आयोजक समिति के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।