KNU छात्रा की सड़क हादसे में मौत
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News ) पश्चिम बंगाल आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत कल्ला में हरिपद स्कूल के निकट तेज रफ्तार ट्रैक्टर गुजर रही एक ट्रक ने काजी नजरुल यूनिवर्सिटी की बांगला विभाग फोर्थ सेमेस्टर की छात्रा रोमा तिवारी को टक्कर मार दी, जिसके बाद रोमा को आनन -फानन मे स्थानीय लोगों ने रोमा को बेहतर इलाज के लिये आसनसोल जिला अस्पताल ले गए, जहाँ चिकित्सकों ने रोमा को मृत घोषित कर दिया।




बताया जा रहा है की रोमा बराबनी थाना अंतर्गत दोमोहानी मदनतोड़ शिव मंदिर इलाके की रहने वाली थी, कल्ला में हुई इस दर्दनाक हादसे के बाद रोमा के परिवार मे मातम का माहौल है, वहीं घटना को लेकर काजी नजरुल यूनिवर्सिटी के तमाम छात्र और छात्राओं ही नही बल्कि काजी नजरुल यूनिवर्सिटी के शिक्षकों मे भी दुख का माहौल है।
हम बताते चलें की कल्ला में हुई यह सड़क हादसा कोई नई बात नहीं, सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिये लगातार जागरूकता अभियान चलाती है, सेमिनार करती है, बावजूद उसके सड़क हादसों पर अब तक लगाम नही लग पाया है