नेशनल कराटे चैंपियनशिप में कलींगा कॉम्बैट एकेडमी का परचम, 12 में से 10 बच्चों ने दर्ज की जीत
बंगाल मिरर, खड़गपुर : हाल ही में खड़गपुर में आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप में शिल्पांचल की प्रतिष्ठित कालींगा कॉम्बैट एकेडमी के 12 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एकेडमी के 10 बच्चों ने jit hasil kar क्षेत्र का नाम रोशन किया।




इस उपलब्धि की जानकारी एकेडमी के founder and चेयरमैन shihan राकेश साहू ने दी। उन्होंने बताया कि बच्चों ने लंबे समय से कठिन प्रशिक्षण लिया था, जिसका परिणाम आज पूरे देश के सामने है। उन्होंने कोचिंग टीम, खिलाड़ियों और उनके परिवारजनों को इस सफलता के लिए बधाई दी।बच्चों की इस शानदार जीत पर अभिभावकों ने खुशी और गर्व जताया। उन्होंने कहा कि यह सफलता न केवल उनके बच्चों के लिए, बल्कि पूरे शिल्पांचल क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।इस उपलब्धि से न सिर्फ खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा है, बल्कि आगामी प्रतियोगिताओं के लिए भी उन्हें नई प्रेरणा मिली है।