गणेश पूजा का भव्य आयोजन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के मुर्गासोल के मालती मंगल अपार्टमेंट में सी. मुरली के आवास पर गणेश पूजा का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए और भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजा के पश्चात दक्षिणभारतीय परंपरा के अनुसार प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।



इस आयोजन में जिला मजिस्ट्रेट पोन्नाबलम एस, वी.के. ढल, सचिन राय, शंभु झा, वी शिवदासन, विनोद गुप्ता, मोनिंदर कुंद्रा आसनसोल क्लब के अध्यक्ष अमरजीत भरारा, सचिव सोवन बसु, मुकेश अग्रवाल, विकास पोद्दार, संदीप मुरारका, रॉकी गोपालका और श्रीस्टी नगर से विनय चौधरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया।यह आयोजन भक्ति और उत्साह के माहौल में संपन्न हुआ, जिसमें सभी ने एक-दूसरे के साथ खुशियां साझा कीं और भगवान गणेश से सुख-समृद्धि की कामना की।