सुनील कुमार मुकीम को तीसरी बार एमडीआरटी
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के व्यवसाई सुनील कुमार मुकीम को मात्र 2 वर्षों के भीतर अपनी तीसरी MDRT (मिलियन डॉलर राउंड टेबल) योग्यता प्राप्त कर ली है। श्री मुकीम ने कहा कि अटूट समर्थन, विश्वास और प्रोत्साहन के बिना यह उपलब्धि संभव नहीं होती।मेरी यात्रा और सफलता का हिस्सा बनने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद। समारोह में सुनील कुमार मुकीम और उनकी पत्नी सपना मुकीम ने प्रमाण पत्र ग्रहण किया।



सुनील कुमार मुकीम के उपलब्धि के लिए विशिष्ट समाजसेवी एवं उद्योगपति शंकर शर्मा, पश्चिम बंगाल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, आनंद पारीक आदि ने बधाई दी।