Asansol : पुरी के शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का आगमन 11 को
बंगाल मिरर, आसनसोल : पुरी के शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का आनंदम रेजिडेंसी पंचगछिया में 11 सितंबर को आगमन होने जा रहा है उसी सिलसिले में आज आसनसोल के सेन रेले रोड इलाके में स्थित एक निजी होटल में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया यहां पर आनंद वाहिनी के पश्चिम बंगाल और बिहार प्रदेश के अध्यक्षा निभा प्रकाश आसनसोल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव शंभूनाथ झा तथा गौरव मिश्रा पत्रकारों से रूबरू हुए इस मौके पर निभा प्रकाश ने कहा कि पुरी के शंकराचार्य का 11 सितंबर को पंचगछिया में आगमन हो रहा है वह 22 सितंबर तक रहेंगे उन्होंने कहा कि पिछले साल भी हो यहां पर आए थे और तीन दिनों के लिए आसनसोल में उनके प्रवास हुआ था लेकिन इस साल वह 11 दिनों तक आसनसोल में रहेंगे और भक्तों से संबंध स्थापित करेंगे ।



निभा प्रकाश में कहा कि अगर कोई उनसे दीक्षा लेना चाहता है तो उसका इंतजाम किया जाएगा और अगर कोई उनके दर्शन प्राप्त कर उनसे ज्ञान प्राप्त करना चाहता है तो उसकी भी व्यवस्था है उन्होंने कहा कि 11 से 22 सितंबर तक शंकराचार्य जी प्रतिदिन दोपहर 11:00 से 1:00 तक तथा शाम को भी एक घंटा दर्शन देंगे। उन्होंने कहा कि आसनसोल के लिए सौभाग्य का विषय है कि पितृपक्ष के दौरान पुरी के शंकराचार्य जी आसनसोल पधार रहे हैं उन्होंने आसनसोल की जनता से इस अवसर का लाभ उठाने का आग्रह किया और कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में आए और शंकराचार्य जी का आशीर्वाद प्राप्त करें ।
वही शंभू नाथ झा ने भी इस अवसर का लाभ उठाने के लिए आसनसोल की जनता से आग्रह किया उन्होंने कहा कि पिछले साल शंकराचार्य जी तीन दिनों के लिए आसनसोल आए थे लेकिन उनके प्रवास 5 दोनों का रहा है इन 5 दिनों में उन्हें आसनसोल से इतना लगा हुआ कि इस बार उन्होंने 11 दिनों तक आसनसोल में रहकर यहां के लोगों को आशीर्वाद देने का निर्णय लिया है उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में आए जिनका शंकराचार्य जी से दीक्षा लेनी है वह दीक्षा लेने और जो उनका आशीर्वाद लेना चाहते हैं वह भी आए