Asansol : सफाई कर्मियों को स्पेशल किट
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के आलोचना हाल में आज मेयर विधान उपाध्याय , निगम आयुक्त अदिति चौधरी, डिप्टी मेयर वसीम उल हक सेनेटरी विभाग के एमएमआईसी मानस दास आदि की उपस्थिति में 26 सफाई कर्मचारियों को सेप्टिक टैंक और हाइड्रेंन साफ करने के लिए विशेष तरह के किट दिए गए। मेयर विधान उपाध्याय और डिप्टी मेयर वसीम उल हक द्वारा सफाई कर्मचारियों को यह किट दिए गए।



इस संदर्भ में विधान उपाध्याय ने कहा कि नगर निगम के सफाई कर्मचारी ही सेप्टिक टैंक और बड़े-बड़े ढके हुए हाई ड्रेन साफ करते हैं इसमें काफी खतरा रहता है इस लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के लिए यह विशेष परिधान दिया गया है जिसे पहनकर वह सुरक्षा के साथ इन कार्यों को कर पाएंगे आसनसोल नगर निगम के 280 सफाई कर्मचारियों को यह दिया जाएगा आज पहले चरण में 26 सफाई कर्मचारियों को यह किट प्रदान किया गया इसके अलावा डेंगू के रोकथाम के लिए जलाशयों में डालने के लिए गाप्पी मछली भी प्रदान की गई