Asansol Railpar करोड़ों की ईएमआई धोखाधड़ी, शिकायत पर कार्रवाई नहीं
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Railpar News ) आसनसोल के काली पहाड़ी इलाके के निवासी बिरजू सहित अन्य ने रेलपार के कसाई मोहल्ला के कलीम नामक व्यक्ति पर करोड़ों की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है। बिरजू ने बताया कि 8 महीने पहले उन्होंने आसनसोल उत्तर थाने में शिकायत दर्ज की थी, जिसमें कहा गया था कि कलीम खान ने झूठ बोलकर उनसे बैंक लोन के जरिए कम से कम 20 गाड़ियां खरीदवाईं। शुरुआत में कलीम ने कुछ महीनों तक लोन की किस्तें भरीं, लेकिन बाद में गाड़ियां लेकर फरार हो गया। अब बैंक बिरजू समेत अन्य लोग ईएमआई बंद होने के कारण परेशान कर रहा है।



बिरजू ने कहा कि उनकी तबीयत खराब है और दक्षिण भारत में उनका इलाज चल रहा है। वह कोई काम नहीं करते, जिससे उनका परिवार मुश्किलों में है। इसके अलावा, कलीम खान ने उन्हें धमकी दी है कि यदि वह उनके घर गए तो जान से मार दिए जाएंगे। बिरजू नहीं बल्कि और भी कई लोग इस ठगी के शिकार हुए हैं । पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।