वैभवी टाइनी टॉट्स ने 300 बच्चों के लिए नये वस्त्र दान दिये
बंगाल मिरर, आसनसोल : येस बैंक ने दुर्गा पूजा के अवसर पर “ सोबार पूजो दुर्गा पूजो” अभियान के तहत ५००० से अधिक ग़रीब बच्चो को नये वस्त्र प्रदान करने की एक अनूठी पहल की है । यह अभियान १५ अगस्त से चालू किया गया था । इस अभियान में सत्यम राय चौधरी फाउंडेशन एवं लायंस क्लब ऑफ़ कोलकाता मेट्रोपोलिटन ईस्ट ने बैंक का साथ सहयोग किया । वही आसनसोल में वैभवी फाउंडेशन ने इस कार्य में आगे बढ़ कर समर्थन किया



आज बैंक के शीर्ष अधिकारियों ने वैभवी टाइनी टॉट्स के चक्रवर्ती मोड़, बर्नपुर रोड एवं धादका शाखा में संग्रह किए गए नये वस्त्रो को इकट्ठा किये, इस अवसर पर तीनो शाखाओं में ३०० से अधिक नए वस्त्र एकत्रित किए गए । बैंक अधिकारियों ने आसनसोल शाखा में अंजुल बागड़ी, बर्नपुर में शिखा बागड़ी एवं धादका में शारदा गुप्ता को मोमेंटो दे कर सम्मानित किया । वैभवी फाउंडेशन के कर्णधार जगदीश बागड़ी ने तीनो शाखाओं के अभिभावकों को बढ़ चढ़ कर योगदान करने के लिए धन्यवाद दिया