Andal से दबोचे गए 8 साइबर ठग
बंगाल मिरर, अंडाल : साइबर ठग शिल्पांचल में सक्रिय हैं । अब अंडाल थाना अंतर्गत साउथ बाजार असगर पल्ली में गुप्त सूचना के आधार पर साइबर विभाग की पुलिस ने एक घर से आठ लोगों को गिरफ्तार लोगों को गिरफ्तार किया। यह लोग किराए के मकान से ठगी का गिरोह चला रहे थे।



घटना के संदर्भ में साइबर क्राइम विभाग के अधिकारी विश्वजीत मुखर्जी ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि अंडाल इलाके में ठगी का एक गिरोह सोशल साइट पर लोगों को विज्ञापन के नाम पर लालच देखकर अपने जाल में फंसा कर ठगी कर रहा है। इसके बाद वे लोगों ने इस गिरोह का पता लगाते हुए अंडाल से आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इस टीम के मास्टरमाइंड की वे लोग तलाश कर रहे हैं। आज सभी को कोर्ट में पेश किया गया।