SWACHH VAYU SURVEKSHAN 2025 : ASANSOL देश में 20 वें स्थान पर
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( SWACHH VAYU SURVEKSHAN 2025 ) केन्द्रीय पर्यावरण, वायु और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने देश के स्वच्छ वायु वाले शहरों की सूची जारी की है। कैटेगरी एक यानि की 10 लाख से अधिक आबादी वाले 48 शहरों की सूची में आसनसोल को 20 वां स्थान मिला है। पिछली बार आसनसोल 20 वें स्थान पर ही था। इस सूची में शीर्ष पर इंदौर, इसके बाद जबलपुर और आगरा हैं। वहीं धनबाद को सूची में 29 वां स्थान प्राप्त हुआ है। कोलकाता 38 वें स्थान पर है। वहीं रांची 30 वें, जमशेदपुर 23 वें तथा हावड़ा 39 वें स्थान पर है।



नगरनिगम वायु गुणवत्ता प्रबंधन सेल की ओर से बताया गया कि पिछली बार की तरह इस वर्ष की रैकिंग में भी आसनसोल 20 वें स्थान पर ही है। विभिन्न मापदंडों के आधार पर आसनसोल को 169.3 अंक मिले। वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए एक्यूएम के तहत मिस्ट कैनन का इस्तेमाल किया जा रहा है। प्रदूषण वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर विशेष जोर दिया जा रहा है।
वहीं कैटेगरी दो यानि 3 से 10 लाख आबादी वाले 42 शहरों में दुर्गापुर को 37 वां स्थान मिला है। दुर्गापुर को 141.1 अंक प्राप्त हुए हैं। इस सूची में अमरावती, मोरादाबाद और झांसी शीर्ष पर है। वहीं कैटेगरी 3 यानि की 3 लाख से कम आबादी वाले 40 शहरों की सूची में हल्दिया को नौवां स्थान मिला है।