जगद्गुरू पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती को लेकर भक्तों में उत्साह
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के पंचगछिया स्थित आनंदम रेसीडेंसी में जगद्गुरू पुरीपीठाधीश्र्वर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने भक्तों बीच अपनी ज्ञान की प्रकाश से सभी को आलोकित किया। भक्तों के बीच बहुतों ने विभिन्न प्रश्न किए सभी का उन्होंनें सहज ढंग से उत्तर दिए। गुरूदेव के जयकारा के साथ दर्जनों भक्तों ने उनसे दीक्षा प्राप्त की। अन्त में गुरूदेव ने गौशाला का निरीक्षण किया। सारा वातावरण भक्तिमय हो गया था। रायपुर से आयी सीमा तिवारी एवं निभा प्रकाश ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है । उनके सहयोग में शम्भू नाथ झा तत्पर दिखे।













इस मौके पर शंभू नाथ झा ने कहा कि जगद्गुरू पुरीपीठाधीश्र्वर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती आसनसोल में पधार गए हैं, कार्यक्रम शुरू हो गया है, वह आसनसोल में 22 तारीख तक रहेंगे। यह सूचना पूरे शिल्पांचल में तेजी से फैल रही है। कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा भक्तों की भीड़ उमड़ने की आशा है।





