Abhishek Banerjee : आज पश्चिम बर्द्धमान नेताओं के साथ बैठक, किसका कटेगा पर, किसे मिलेगा ताज, टिकी नजर
बंगाल मिरर, आससनसोल ः कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी आज पूर्व और पश्चिम बर्द्धमान जिले के नेताओं को लेकर बैठक करेंगे। 2026 चुनाव के पहले यह बैठक अहम माना जा रहा है। अभिषेक विभिन्न जिलों के नेताओं को लेकर अलग – अलग बैठक कर रहे हैं। इसमें सभी को 2026 के टार्गेट को लेकर सख्त निर्देश दिये जा रहे हैं। इसलिए यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है। पश्चिम बर्द्धमान जिले में गुटबाजी और विरोधी दलों से पार पाने को लेकर रणनीति बनाई जायेगी।



वहीं इस बैठक में टीएमसी एवं शाखा संगठनों के ब्लाक अध्यक्षों की सूची पर भी मुहर लगेगी। जो बैठक के कुछ दिनों बाद जारी की जायेगी। संभावना है कि कुछ नेताओं के पर कतरे जा सकते हैं। वहीं नगरनिगम को लेकर भी चर्चा होगी। इस बैठक में सभी विधायक, जिलाध्यक्ष और शाखा संगठनों के जिलाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। बैठक में अभिषेेक क्या संदेश देते है और क्या बदलाव करेंगे इस पर सभी की निगाहें टिकी है।