KULTI-BARAKAR

विधानसभा में उठायेंगे कोयला तस्करी का मुद्दा : डा. पोद्दार

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल शिल्पांचल और कोयलांचल में चल रहे अवैध कोयला तस्करी के मामले में जहां शिल्पांचल में कोयला तस्करी का नया बादशाह शशी के रूप में एक बड़े कोयला तस्कर के रूप में इन दिनों उभरा है । जिसके एक इशारे पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था नतमस्तक हैं तथा कोयला तस्कर शशी का जलवा यह है कि बिना उसकी इजाजत का झारखंड से बंगाल के डीबुदीह चेकपोस्ट पर वैध कागजात रहने पर भी पुलिस कोयला के ट्रकों को प्रवेश नहीं करने देती है जब तक कि गाड़ी मालिक शशी का कोयला का डिस्को पेपर खरीद नहीं लेते हैं ।

सूत्रों के मुताबिक अकेले डीबुदीह चेकपोस्ट पर प्रत्येक माह 8 करोड़ के कोयले की तस्करी होने की सूचना है जहां झारखंड के झरिया गोबिंदपुर निरशा कुल्टी ज़मुरिया रानीगंज barabani पांडेश्वर से करीब सैकड़ों ट्रक कोयले की तस्करी कर पूर्व बर्दवान कोलकाता के ईट भट्टों में खपाई जाती है तथा बांग्लादेश भी भेजा जाता है।

इस मुद्दे पर कुल्टी के विधायक अजय पोद्दार ने कहा कि उन्हें मीडिया तथा सूत्रों से खबर मिली है कि कोई शशी नाम का कोयला तस्कर को इन दिनों झारखंड बंगाल बोर्डर पर स्थित डीबुदीह चेकपोस्ट पर कोयला तस्करी की कमान सौंपी गई जिसमें सरकार तथा पुलिस के कुछ भ्रष्ट लोगों की भी सहयोगिता है नहीं तो कोयला तस्कर बिना सरकार से मिले हुए इतने बड़े पैमाने पर कोयला तस्करी नहीं कर सकता है।

उन्होंने कहा कि वह बहुत जल्द उनके विधानसभा कुल्टी स्थित डीबुडीह चेकपोस्ट तथा शिल्पांचल में चल रहे कोयला तस्करी का मामला विधानसभा के शीतकालीन सत्र में उठाएंगे तथा कोयला तस्करी के मामले को विधानसभा के स्पीकर को पत्र देकर सूचित करेंगे । उन्होंने कहा के जैसे बर्नपुर के सेल आईएसपी में लोहा तस्करों तथा सिंडिकेट राज को खत्म करने का मुहिम उनलोगों ने शुभेंदु अधिकारी के साथ चलाया है कोयला तस्करी के मुद्दे के खिलाफ वो लोग शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में कोयला तस्करी के खिलाफ हल्ला बोल करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *