ASANSOL

आसनसोल गर्ल्स कॉलेज में ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर संगोष्ठी

बंगाल मिरर, आसनसोल। आसनसोल गर्ल्स कॉलेज में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) की ओर से ई-वेस्ट मैनेजमेंट विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हुलड़ेक के सीनियर मार्केटिंग मैनेजर अभिषेक मोदक मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे और विद्यार्थियों को ई-वेस्ट के खतरे तथा उसके प्रभावी प्रबंधन पर विस्तार से जानकारी दी।संगोष्ठी का शुभारंभ स्वागत भाषण के साथ हुआ, जिसे आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ. बीरू रजक ने दिया।

उन्होंने बताया कि भारत विश्व में ई-वेस्ट उत्पन्न करने वाले देशों में तीसरे स्थान पर है और यदि इसके उचित पुनर्चक्रण (रीसाइक्लिंग) की व्यवस्था नहीं की गई तो यह आने वाले समय में एक गंभीर समस्या का रूप ले लेगा।

कार्यक्रम के दौरान ई-वेस्ट को रीसायकल, रिपेयर और रीयूज करने की आवश्यकता पर चर्चा हुई। साथ ही छात्र-छात्राओं को इस संबंध में जागरूक किया गया।संगोष्ठी में लगभग 100 छात्राओं ने भाग लिया। कॉलेज की शिक्षिका पल्लवी मजूमदार, मल्यावन चट्टोपाध्याय, डॉ. आनंद शर्मा सहित अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे। मंच संचालन का दायित्व डॉ. विजेंद्र कुमार ने निभाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *