Burnpur : इंजिनियर्स डे पर डिप्लोमा वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा रक्तदान शिविर
बंगाल मिरर, एस सिंह , बर्नपुर : भारत में प्रतिवर्ष 15 सितंबर को अभियन्ता दिवस (इंजीनियर्स डे) के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन भारत के महान अभियन्ता एवं भारतरत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का जन्मदिन है। एम् विश्वेश्वरैया भारत के महान इंजिनियरों में से एक थे, इन्होंने ही आधुनिक भारत की रचना की और भारत को नया रूप दिया। उनकी दृष्टि और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में समर्पण भारत के लिए कुछ असाधारण योगदान दिया। उनके सम्मान मैं सोमवार को अभियंता दिवस ( इंजीनियर्स डे ) के अवसर पर बर्नपुर डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन की पहल पर बर्नपुर स्टेडियम के बीयूसी कॉन्फ्रेंस हॉल में “स्वैच्छिक रक्तदान शिविर” का आयोजन किया गया।




आज के रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में बर्नपुर सेल इस्को इस्पात सयंत्र के महाप्रबंधक प्रभारी (मानव संसाधन) सब्यसाची दत्ता मुख्य अतिथि थे तथा इस्को ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन विशिष्ट अतिथि थे।रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
बर्नपुर डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव लब कुमार मन्ना ने हमारे संवाददाता को बताया, बर्नपुर अस्पताल के सहयोग से इस शिविर का आयोजित करने पर हमें बहुत गर्व और अभिभूत महसूस हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि बर्नपुर डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन सेल इस्को इस्पात सयंत्र में कार्यरत सभी डिप्लोमा इंजीनियरों के पदनाम, उच्च शिक्षा और अन्य मुद्दों को शामिल करके संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम करने के अलावा समाज के प्रति भी जिम्मेदार है और इसी उद्देश्य से यह स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
इस शिविर कि संयोजक एसोसिएशन के अतिरिक्त महासचिव मीर मुशर्रफ अली ने हमारे संवाददाता को बताया कि पिछले दो महिने मैं बर्नपुर कि बहुत सारे स्वेच्छासेबी संगठन ने रक्त दान शिविर कि आयोजन किया हैं, जिसमें इस्को इस्पात सयंत्र कि बहुत सारे रक्त योद्धा ने बढ़चढ़ के हिस्सा लिए हैं । खराब मौसम को नजर अंदाज करके कुल पच्चीस रक्त योद्धा ने हमारे शिविर मैं रक्त दान किया जो की काफी सराहना की बात है, कुल पच्चीस यूनिट रक्त बर्नपुर अस्पताल ब्लड बैंक प्राधिकरण को सौंपा गया।एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष सोमनाथ माजी ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं, अतिथियों, बर्नपुर अस्पताल ब्लड बैंक के कर्मीयो और एसोसिएशन के सदस्यों को इस शिविर को सफलता बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया।