Burnpur : गैस कंपनी के ट्रेलर के धक्के से युवक की मौत
बंगाल मिरर एस सिंह बर्नपुर: बर्नपुर रिवरसाइड रोड पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 वर्षीय स्थानीय युवक, कृषाण हेम्ब्रम की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना बर्नपुर के बड़डांगा इलाके (आसनसोल नगर निगम के 106 नंबर वार्ड) में हुई।




प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक निजी गैस कंपनी का तेज रफ्तार ट्रेलर कृष्ण हेम्ब्रम को जोरदार टक्कर मारकर भाग निकला। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही जान चली गई। हादसे के बाद, ट्रेलर चालक गाड़ी को अपनी कंपनी के परिसर में छोड़कर फरार हो गया।
इस घटना के बाद, स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने मुआवजे की मांग को लेकर मृतक के शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर हीरापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस फरार ट्रेलर चालक की तलाश में जुट गई है।