Burnpur Accident : महिला की मौत
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : ( Burnpur Accident ) हीरापुर थानान्तर्गत बर्नपुर के वागन कालोनी के निकट बुधवार की शाम हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान नरसिंहबांध निवासी ममता देवी हेला ( 41) के रूप में हुई। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम आसनसोल जिला अस्पताल में किया गया।



बताया जाता है कि ममता कल शाम अपने पति सुभाष के साथ बाइक से जा रही थी। उसी दौरान एक मिनी मालवाहक ( छोटा हाथी) उसी ओर जा रहा था। छोटा हाथी बाइक को ओवरटेक कर निकल रहा था, तभी उसके पिछले हिस्से से बाइक को टक्कर लगी और बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मौके पर मौजूद पार्षद श्रावणी विश्वास, राजीव मंडल आदि ने घायल महिला को आसनसोल जिला अस्पताल भेजा। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।