ASANSOL-BURNPUR

SAIL BONUS 2025 : 20 की बैठक पर नजर अबकी बार कितना पार

पिछली बार मिला था 26500 इस बार फॉर्मूले को लेकर सोशल मीडिया पर माथा पच्ची

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : ( SAIL BONUS 2025)  सेलकर्मियों की बोनस पर 20 सितंबर को  बैठक होगी।सेल में प्रशिक्षु एवं स्थायी कर्मचारियों की बोनस को लेकर आगामी 20 सितंबर को नई दिल्ली में प्रबंधन व यूनियन के बीच बैठक होगी। बैठक में एनजेसीएस  में शामिल इंटक, एटक, सीटू, बीएमएस व एचएमएस के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इससे पूर्व सेल प्रबंधन ने कंपनी के आय-व्यय को देखते हुए अपनी ओर से संयंत्रकर्मियों को बोनस मद में दी जाने वाली राशि के भुगतान पर निर्णय ले लिया है। 20 सितंबर को वार्ता में यूनियन नेता तथा सेल प्रबंधन के अधिकारी आमने सामने होंगे। उसमें बोनस मद पर फैसला होगा। बता दें कि गत वर्ष सेलकर्मियों को बोनस मद में 26,500 रुपये का भुगतान किया गया था।

वही इस बार कर्मियों को कितना बोनस मिलेगा इसे लेकर फॉर्मूले एवं विभिन्न तरह की माता-पति सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है कोई 30000 के पास तो कोई 50 के पार का दावा कर रहा है वहीं कुछ लोग पीआरपी की तर्ज पर बोनस भुगतान की मांग कर रहे हैं लेकिन असल में बोनस कितना मिलेगा इसे लेकर कंपनी ने अभी तक पढ़ते नहीं खोले हैं 20 की बैठक में ही यह तय होगा कि कर्मियों के खाते में कितनी राशि आएगी। यूनियनें दावा कर रही है कि सम्मानजनक बोनस का भुगतान किया जाएगा। वहीं 20 की बैठक में 39 माह के बकाया एरियर को लेकर भी चर्चा होने की उम्मीद है

SAIL BONUS HISTORY

सेल के ठेका श्रमिकों को बेसिक की 8.33% बोनस

स्टील अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड (सेल) में काम करने वाले ठेका श्रमिकों को दुर्गापूजा पर बोनस मद में सालाना मूलवेतन का 8.33 प्रतिशत राशि मिलेगी। भुगतान नवरात्र के आरंभ होने के साथ उनके बैंक खाते में अदा होगा। इससे आईएसपी, डीएसपी सहित सेल की अन्य इकाई में कार्यरत लगभग 70 हजार ठेका मजदूर लाभान्वित होंगे।

नियम के दायरे में सेल में काम करने वाले सिर्फ वैसे ठेका श्रमिकों को रखा गया है, जिनका मासिक वेतनमान 21 हजार रुपये से कम है। 21 हजार रुपये से ज्यादा मासिक वेतन प्राप्त करने वाले मजदूर बोनस के लाभ से वंचित रहेंगे। सेल प्रबंधन की ओर से सभी ठेकेदार को निर्देश दे दिया है कि वे हकदार ठेका मजदूरों को तय समय 22 सितंबर से दो अक्टूबर के बीच रकम भुगतान करने की प्रकिया पुरी कर लें।
इसकी अनदेखी करने वाले ठेका कंपनी  पर विभागीय कार्रवाई होगी। ठेका श्रमिकों को भी यह अधिकार दिया गया है कि यदि वे बोनस के पात्र होने के बावजूद लाभ से वंचित हो रहे हैं तो इसकी शिकायत करें संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *