रोटीबाती हिंदी हाई स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
बंगाल मिरर, रानीगंज : रानीगंज जोन स्थित रोटीबाती हिंदी हाई स्कूल में हर वर्ष की तरह वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण और वार्षिक समारोह संपन्न हुआ। इस वार्षिक समारोह एवं पुरस्कार वितरण का शुभारंभ रोटीबात हिंदी हाईस्कूल के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गौतम मुखर्जी, प्रबंधन समिति के सदस्य श्री प्रमोद नोनिया और स्कूल के प्रधान अध्यापक श्री कार्तिक माझी द्वारा किया गया।




इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक अवधेस भगत, रामआशिस सिंह, मुनीर शमी, दिनेश राम, समिरण कुंडू, सतिष कुमार, ,सीमा कुंडू, रानु चटर्जी, चन्दन सिंह, सीमा सिंह, मंजीत कौर, सलिनी श्रीवास्तव, सुलेखा मिश्रा, ममता राम, पूजा नोनिया और प्रशिक्षु शिक्षक पुष्पा कुमारी, प्रवर्ती मिश्रा आदि उपस्थित थे।
इस खेल कूद प्रतियोगिता में ग्रुप ए बॉयस् द्वारा 100 मीटर, 400 मीटर रेस, शॉट पुट, लोंग जुम्प्, बैक रेस, वन लेग रेस, फरोग रेस एव्ं ग्रुप ब गर्ल्स के स्पून और निडील रेस, स्किप्पिंग रेस, 100 मीटर रेस, म्युज़िकल चेयर आदि इवेंट थे।
इस प्रतियोगिता के विजयी छात्रों को सभी शिक्षको एवॉन शिक्षिका द्वारा पुरुस्कृत किया गया। स्कूल के प्रबंध समिति सदस्य श्री प्रमोद नोनिया और स्कूल के प्रबंध समिति के प्रेसिडेंट श्री गौतम मुखर्जी द्वारा विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षको को पूरे साल उनके अथक प्रयास और विद्यालय मे निरंतर सहयोग के लिए पुष्प गुछ, उत्तरी और पुरुस्कार देकर उन्हे सम्मानित किया और विद्यालय के नवनिर्मित बाउंडरी वॉल का उद्घाटन किया।