Asansol – Durgapur के 14 पंडालों का सीएम ने किया उद्घाटन
बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol – Durgapur के 14 पंडालों का सीएम ने किया उद्घाटन।मुख्यमंत्री ने जिले के 14 पंडालों का किया उद्घाटन। बंगाल के सबसे बड़े त्यौहार दुर्गोत्सव को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। देवी पक्ष की शुरुआत के साथ ही शिल्पांचल के पूजा पंडालों के उद्घाटन का दौर भी शुरू हो गया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आसनसोल एवं दुर्गापुर मिलाकर जिले के कुल 14 पूजा पंडालों का उद्घाटन किया।



अपकार गार्डन दुर्गा पूजा कमेटी के दुर्गा पूजा उद्घाटन के मौके पर राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक, पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी, जिला शासक पोन्नाबलम एस, बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के सालनपुर प्रखंड के पिठाक्यारी में आयोजित उद्घाटन समारोह में विधायक व मेयर विधान उपाध्याय, डीसीपी संदीप कर्रा, जिला परिषद के कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान सहित पूजा कमेटी के लोग उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आसनसोल के सार्वजनिक श्री श्री दुर्गा एवं लक्ष्मी पूजा कमेटी सालनपुर, डोबराना सुभाष पल्ली सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी साहेबगंज दुर्गा पूजा कमेटी, कल्याणपुर आदि पूजा, कल्याणपुर के सेक्टर दुर्गा पूजा कमेटी, आसनसोल रविंद्र नगर उन्नयन समिति ,भनौड़ा कोलियरी सार्वजनिक दुर्गा पूजा का वर्चुअल उद्घाटन किया। इसके अलावा दुर्गापुर के भी पंडालों का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया।