न्यू आंबेडकर क्लब कालीपूजा में केदारनाथ की तर्ज पर पंडाल, खूंटी पूजा
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: आसनसोल बर्नपुर के धरमपुर के AB टाइप क्वार्टर स्थित न्यू आंबेडकर क्लब के काली पूजा की खूंटी पूजा का विधिवत पूजा सोमवार को क्लब के प्रांगण में किया गया क्लब के मुख्य आयोजनकर्ता सुजीत सिंह ने बताया कि पिछले एक दशक से काली पूजा का भव्य आयोजन किया जाता है इस बार केदार नाथ धाम की झाकी का पंडाल का निर्माण होगा।




संगीत संध्या का भी आयोजन किया जाएगा इस पूजा के आयोजन में किसी से भी चंदा नहीं लिया जाता है सभी सदस्य मिलकर अपने दम पर पूजा का आयोजन करते हैं क्लब के अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी है जो कि आसनसोल जिला अदालत के विख्यात अधिवक्ता है क्लब सचिव महादेव भौमिक ने बताया कि पूजा का बजट इस साल 4 लाख का है पूजा बहुत धूमधाम से मनाया जाएगा मौके पर स्थानीय पार्षद खुशबू nimai प्रमाणिक संजय प्रसाद राज कुमार सिंह तारक नाथ मंडल सैयद इजाज बंटू दत्ता तुहीन मित्रा सैयद फजल शिवनाथ वर्मा की गौरवमई उपस्थिति थी