SAIL ISP क्षमता विस्तार की दिशा में बड़ा कदम, नई एलडीसीपी हेतु अनुबंध पर हस्ताक्षर किए
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर – 24 सितम्बर 2025 : सेल-इस्को स्टील प्लांट (आईएसपी) ने आज एक महत्वपूर्ण अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। यह अनुबंध एम/एस क्वालिकल इंटरनेशनल एस.आर.एल. (इटली), एम/एस मनीश्री रिफ्रैक्ट्रीज़ एंड सिरेमिक्स प्रा. लि. (कटक) तथा एम/एस एक्यूरेट इंडस्ट्रियल कंट्रोल्स प्रा. लि. (पुणे) के कंसोर्टियम के साथ नई चूना एवं डोलोमाइट कैल्सिनेशन प्लांट (एलडीसीपी) की स्थापना के लिए किया गया है।यह महत्त्वपूर्ण विकास बर्नपुर स्थित आईएसपी के ब्राउनफील्ड क्षमता विस्तार परियोजना का एक प्रमुख मील का पत्थर है, जिसके अंतर्गत बीएफ-बीओएफ मार्ग से 4.08 एमटीपीए कच्चे इस्पात के उत्पादन की क्षमता जोड़ने का लक्ष्य है।



इस परियोजना में अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित अनेक टर्नकी एवं आइटम रेट पैकेज शामिल हैं।एलडीसीपी-मुख्य पैकेज (पैकेज संख्या: LDCP-1) के अंतर्गत तीन 600 टीपीडी चूना और एक 600 टीपीडी डोलोमाइट कैल्सिनेशन किल्न स्थापित किए जाएंगे, जो आगामी स्टील मेल्टिंग शॉप और नए सिन्टेरिंग प्लांट की फ्लक्स आवश्यकताओं को पूरा करेंगे।नया संयंत्र आधुनिक ट्विन शाफ्ट, पैरेलल फ्लो, रीजेनेरेटिव किल्न तकनीक से सुसज्जित होगा, जो ऊर्जा दक्षता और उच्च गुणवत्ता वाले चूना एवं कैल्सिन्ड डोलोमाइट उत्पादन के प्रति सेल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
सेल के एक प्रवक्ता ने कहा – “यह अनुबंध सेल के भविष्य में एक महत्वपूर्ण निवेश है और भारत में बढ़ती इस्पात की मांग को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह विस्तार राष्ट्रीय इस्पात नीति 2017 के अंतर्गत वर्ष 2030-31 तक 300 एमटीपीए कच्चे इस्पात उत्पादन क्षमता के लक्ष्य को हासिल करने में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।”