ASANSOL

Asansol : धेमोमेन अक्षरधाम पंडाल, भव्य उद्घाटन 50 लाख बजट

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के 58 नंबर वार्ड स्थित धेमोमैन मे दुर्गापूजा पंडाल का बुधवार को भव्य उद्घाटन इसीएल के वित्त निदेशक मंजूर आलम, तकनिकी निदेशक नीलाद्रि राय, कार्मिक निदेशक मिस्टर गुंजन, डायरेक्टर पी एंड पी श्री नायर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर की, बताया जा रहा है की इस वर्ष धेमोमैन दुर्गापूजा पंडाल दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के तर्ज पर माँ दुर्गा की पूजा पंडाल बनी है। इस वर्ष पूजा का बजट तकरीबन 50 लाख रुपए आँकी जा रही है,।

इससे पहले धेमोमैन मे मुंबई के ताज़ होटल के तर्ज पर माँ दुर्गा का पूजा पंडाल बनाया गया था, जो लोगों को अपनी ओर खूब आकर्षित कर रहा था, ऐसे मे इस वर्ष बना दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के तर्ज पर माँ दुर्गा का पंडाल भी लोगों को खूब लुभा रहा है, यही कारन है की उद्घाटन समारोह के मौके पर भी सैकड़ों लोगों की भीड़ पूजा पंडाल पहुँची थी, इसके अलावा पंडाल मे लगी विभिन्न प्रकार की लाइटें भी लोगों का खूब मन मोह रही है, अगर हम बात करें पंडाल के अंदर विराजमान माँ दुर्गा की प्रतिमा की तो उनकी प्रतिमा से लोगों की नजरें नही हट रहीं थीं, पंडाल के अंदर माँ के दर्शन करने पहुँचे हर भक्त माँ को टकटकी लगाकर देखते हुए हुए नजर आए, ।

नदिया जिले से आए पंडाल के निर्माण करने वाले कारीगरों ने पंडाल को अद्भुत और आकर्षित लुक तो दिया ही है, साथ मे पंडाल के अंदर विराजमान माँ की प्रतिमा को केदार धाम मे स्थापित कर दिया है, जो देखने मे अद्भुत तो लग ही रही है, साथ मे अकल्पनीय भी लग रही है, जो शिल्पाँचल के अन्य माँ दुर्गा पंडालों से अलग और कुछ हटकर प्रदर्शित कर रही है, उ।

उद्घाटन समारोह मे मौके पर सोदपुर एरिया के मुख्य महा प्रबंधक अभिजीत गंगोपाध्याय, कोलयरी के अभिकर्ता एक केरो, 58 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद संजय नोनिया, अनिल सिंह, बिनोद साव, बिनोद सिंह, भीम नोनिया, उमेश तांती, दिनेश नोनिया, अमरनाथ शर्मा, रणधीर मोची, मनोज नोनिया, प्रहलाद राम, शिव शंकर साव, भगवान शर्मा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *