Paschim Bardhaman TMC ब्लॉक कमेटियों की घोषणा, नई बोतल में पुरानी शराब
बंगाल मिरर, आसनसोल : तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बर्द्धमान जिले के ब्लाक स्तर के कमेटियों की घोषणा कर दी है। सबसे ज्यादा बदलाव आसनसोल दक्षिण विधानसभा और कुल्टी इलाके में देखने को मिला है। यहां पुरानी कमेटी के पदाधिकारियों के पर कतर दिये गये हैं। बाराबनी, सालानपुर, चित्तरंजन, आसनसोल उत्तर और जामुड़िया में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला । आसनसोल दक्षिण टाउन का ब्लाक अध्यक्ष पूर्णेंदु चौधरी और आईएनटीटीयूसी का ब्लाक अध्यक्ष उत्पल सेन को नियुक्त किया गया रानीगंज ब्लाक टाउन का अध्यक्ष ज्योति सिंह को बनाया गया। कुल्टी को दो ब्लाक में बांटा गया है। कुल्टी ब्लाक दो यूथ का अध्यक्ष अमित यादव को बनाया गया। वहीं ब्लाक से हटाये गये पदाधिकारियों को जिला कमेटी में जगह दी गई है।





