Asansol Sentrum Mall में Police Kiosk का उद्घाटन
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In hindi) त्योहारों के मौसम में शॉपिंग मॉल में भारी भीड़ उमड़ती है इसे देखते हुए आज आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत सेंट्रम मॉलमें एक पुलिस कियोस्क का उद्घाटन किया गया इस मौके पर यहां आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी सेंट्रल ध्रुव दास एसीपी विश्वजीत नस्कर के अलावा पुलिस के अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।



इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बंगाल सृष्टि के प्रॉपर्टी मैनेजमेंट के ग्रुप हेड विनय चौधरी ने बताया कि त्योहारों के मौसम में मॉल में भारी संख्या में लोग आते हैं इसे देखते हुए पुलिस की तरफ से यह पुलिस कियोस्क बनाया गया है यहां प्रतिदिन शाम को 5:00 से रात 10:00 बजे तक पुलिस की तैनाती रहेगी और त्योहारों के मौसम में ज्यादा संख्या में पुलिस रहेगी जिससे यहां आने वाले ग्राहकों को सुरक्षा का अनुभव हो सके