Asansol Avinov Ginni House से गहनों की खरीदारी पर लकी कूपन, मिलेगा उपहार
बंगाल मिरर, आसनसोल : त्योहारों के मौसम को देखते हुए अभिनव गिनी हाउस की तरफ से ग्राहकों के लिए ऑफर शुरू किया गया है इस बारे में अभिनव गिनी हाउस के अभिनव केसरी एवं उज्जवल केसरी ने बताया कि 22 सितंबर से 9 नवंबर तक लकी लक्ष्मी नाम से फेस्टिवल ऑफर चल रहा है जिसमें ग्राहकों को निश्चित उपहार मिलेगा।



उन्हें एक गिफ्ट वाउचर दिया जाएगा जिसके जरिए उन्हें निश्चित उपहार प्राप्त होगा इसके अलावा हर हफ्ते लकी ड्रा भी निकल जाएगा जिसमें ग्राहकों को चांदी या सोने के सिक्के जीतने का मौका मिलेगा। इसके अलावा हर खरीदारी पर आकर्षक डिस्काउंट के भी सुविधा है उन्होंने ग्राहकों से अनुरोध किया कि वह अपने त्योहारों के मौसम को और खुशनुमा बनाने के लिए अभिनव गिनी हाउस और अपनी इच्छा अनुसार खरीदारी करें
