Asansol बस्तीन बाजार दुर्गा मंदिर में रोजाना पूजा क्यों नहीं ? : कृष्णा प्रसाद
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद आज आसनसोल के बस्तीन बाजार स्थित दुर्गा मंदिर पहुंचे। उन्होंने यहां पर पूजा अर्चना की और कमेटी के लोगों के साथ बातचीत की। इसके उपरांत उन्होंने पंडाल के निकट खिचड़ी भोग का वितरण किया। यहां पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु आए जिन्होंने खिचड़ी भोग ग्रहण किया ।



इस दौरान कृष्णा प्रसाद ने कहा कि उन्हें बस्तिन बाजार दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा आयोजित पूजा में सम्मिलित होकर खुशी हो रही है उन्हें मां का आशीर्वाद प्राप्त हुआ उन्होंने कहा कि यहां पर दुर्गा पूजा लक्ष्मी पूजा काली पूजा होती है लेकिन कमेटी के लोगों ने उन्हें बताया है कि यहां पर साल के अन्य दिन पूजा नहीं होती ।
कृष्णा प्रसाद ने कहा कि मंदिर में पूजा करना हर सनातन धर्म के नागरिक का मौलिक अधिकार है लेकिन आसनसोल के लोगों को पास करें क्षेत्र के लोगों को उस अधिकार से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह बहुत जल्द इस बारे में बैठक करेंगे और इस समस्या के समाधान का प्रयास करेंगे उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि समाज में सभी धर्म के लोग मिलजुल कर रहे हैं और समाज में सभी को अपने अपने धर्म के अनुसार अपने धार्मिक कार्यों को करने की आजादी रहे।