Asansol : 34 दुर्गापूजा कमेटियों को उत्कृष्ट आयोजन के लिए सम्मान
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की तरफ से आज आश्रम मोड इलाके में पार्वती होटल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया यहां पर आसनसोल और बर्नपुर इलाके के 34 पूजा आयोजकों को उनके उत्कृष्ट पूजा आयोजन के लिए सम्मानित किया गया इस मौके पर यहां आसनसोल चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल चेयरमैन सचिन राय सेक्रेटरी विनोद गुप्ता सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सतपाल सिंह कीर पिंकी सरवन अग्रवाल उज्जवल राय व्यवसायी विमल मिहारिया जगदीश बागड़ी के अलावा आसनसोल चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्री के अन्य सदस्य उपस्थित थे ।इस दौरान आसनसोल और बर्नपुर इलाके के पूजा कमेटी के सदस्य भी मौजूद थे ।उनमें आसनसोल चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा इस सम्मान समारोह को लेकर काफी उत्साह देखा गया ।



यहां आसनसोल चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा कई विभागों में पूजा कमेटी के आयोजनों को नंबर दिए गए इनमें श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा सुविधा मंडप मूर्ति लाइटिंग फर्स्ट एड की व्यवस्था महिला कमेटी द्वारा आयोजित पूजा स्थाई मंदिर की पूजा 5 लाख से कम बजट की पूजा तथा 5 लाख रुपए से ज्यादा बजट की पूजा जैसे विभाग रखे गए थे इन सभी विभागों में आसनसोल चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्री के विचारकों ने पूजा कमेटी के आयोजन को नंबर दिया और आज 34 उत्कृष्ट पूजा कमेटी को सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन सतपाल सिंह कीर पिंकी ने किया।
इस मौके पर चेयरमैन सचिन राय ने कहा कि दुर्गा पूजा बंगाल का सबसे बड़ा त्यौहार है और आसनसोल चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्री को इस बात की खुशी है कि वह पूजा आयोजन में जी तोड़ मेहनत करने वाले कमेटी के सदस्यों को पुरस्कृत कर उनकी हौसला अफजाई कर रहे हैं उन्होंने कहा कि जिस तरह से उनके संगठन के इस आयोजन के साथ हर साल नई-नई कमेटी के सदस्य जुड़ते जा रहे हैं उन्हें उम्मीद है कि अगले साल आसनसोल चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा और भी बड़े पैमाने पर इसका आयोजन किया जाएगा ।
वही संगठन के अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि कल जब वह पूजा परिक्रमा पर निकले थे तो जिन पूजा पंडालों में वह गए हर एक पूजा पंडाल की अपनी खूबसूरती थी सभी पूजा कमेटी के सदस्यों ने बहुत मेहनत की और दुर्गा पूजा का आयोजन किया लेकिन विभिन्न मानकों को विचार करते हुए 34 पूजा कमिटियों को सम्मानित किया जा रहा है उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा बंगाल की सबसे बड़ी पूजा है और आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री इस उत्सव में पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ सम्मिलित होकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
वही सचिव विनोद गुप्ता ने कहा कि दुर्गा पूजा बंगाल के लिए सिर्फ एक उत्सव या त्योहार नहीं यह एक जज्बात है जिसके साथ बंगाल में रहने वाला हर निवासी जुड़ा हुआ है चाहे वह बंगाली हो या ना हो इसलिए आसनसोल चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा जिस तरीके से इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है उससे वह अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं उन्होंने कहा कि जब आसनसोल चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्री की टीम विभिन्न पूजा पंडालों की परिक्रमा पर गई थी तो वहां पर उनका जो स्वागत किया गया उसे देखकर वह अभिभूत हैं आज इस सम्मान समारोह के दौरान वह पूजा कमेटी के सदस्यों को वही सम्मान कई गुना बढ़कर लौटाना चाह रहे हैं। विनोद गुप्ता ने कहा कि दुर्गा पूजा के साथ बंगाल का हर व्यक्ति एक जुड़ाव महसूस करता है और आसनसोल चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा यह पूजा कमेटी के सदस्यों को कोई पुरस्कार नहीं बल्कि पूजा के आयोजन में किए गए उनकी मेहनत के लिए सम्मान है