बर्नपुर में ‘पगड़ी सम्मान’ समारोह का आयोजन
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर :: इस्पात नगरी बर्नपुर में आगामी दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर मंगलवार को ‘पगड़ी वितरण समारोह’ की शुरुआत हो गई। यह समारोह शहर की गणमान्य हस्तियों को सम्मानित करने और पूजा से पहले सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने की एक पुरानी परंपरा है।चौबे नगर अखाड़ा में दिग्गजों का सम्मानचौबे नगर वैगन कॉलोनी के महावीर दल अखाड़ा की ओर से आज एक भव्य पगड़ी वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह का आयोजन हृदय चौबे ने किया।



इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया, जिनमें उद्योगपति पवन गुटगुटिया और दीपक टोडी (MIC रॉकेट दा), पार्षद राजेश सिंह और अशोक रुद्र, श्रावणी बिस्वास, शिबू उत्पल सेन, शिवानंद बौरी, मदन जायसवाल, राजेश तिवारी, बालेश्वर यादव, बिनोद यादव, बिरजू यादव, राइफल यादव, मुन्ना यादव, शैलेन्द्र सिंह, प्रबीर धर, रामनाथ तिवारी और मिलन मंडल शामिल थे। पगड़ी सम्मान के दौरान उपस्थित लोगों ने तालियों से सभी सम्मानित व्यक्तियों का अभिनंदन किया।
शांतिनगर शिव मंदिर में सेंट्रल अखाड़ा का सम्मान
इसी क्रम में, बर्नपुर के शांतिनगर जोड़ा शिव मंदिर की ओर से भी पगड़ी वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन की बागडोर डोमेन यादव ने संभाली।इस समारोह में सेंट्रल अखाड़ा से जुड़े कई प्रमुख सदस्यों को पगड़ी देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में गौरी शंकर सिंह, बलबीर सिंह, ओम प्रकाश सिंह, संजय सिंह, हरजीत सिंह, विजय सिंह, अजय दुबे, और संग्राम सिंह शामिल थे।आयोजकों ने बताया कि यह सम्मान समारोह बर्नपुर की गौरवशाली परंपरा का हिस्सा है, जो दुर्गा पूजा से पहले समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले लोगों को पहचान देता है और शांति तथा सौहार्द का संदेश देता है।