Asansol Durgapuja Carnival 2025 : जुटेंगे 20000 लोग, डीएम का निरीक्षण
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Durgapuja Carnival 2025 ) पिछले कुछ समय से राज्य सरकार की तरफ से दुर्गा पूजा के बाद पूरे राज्य में दुर्गा पूजा कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है पहले यह कार्निवल सिर्फ कोलकाता में हुआ करता था लेकिन अब इस कार्निवल को पूरे राज्य में किया जा रहा है कल पश्चिम बर्दवान जिले के दो जगह आसनसोल और दुर्गापुर में कार्निवाल का आयोजन किया जाएगा इसे लेकर आसनसोल में अंतिम चरण की तैयारी चल रही हैं आज जिला शासक एस पोन्नबलम के नेतृत्व में जिला प्रशासन और आसनसोल नगर निगम की टीम ने कार्निवल क्षेत्र का दौरा किया और अंतिम चरण की तैयारी का जायजा लिया ।



इस बारे में जिला शासक ने बताया कि इस बार 4 तारीख को आसनसोल और दुर्गापुर दोनों जगह पर कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि इस बार 15 दुर्गा पूजा कमेटी कार्निवल में हिस्सा लेंगे इसे लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है जो अंतिम चरण की तैयारी है वह भी आज रात तक पूरी हो जाएंगे ।
उन्होंने कहा कि कल बारिश होने की आशंका है इसे देखते हुए जो लोग कार्निवल देखने आएंगे उनके खड़े होने के लिए कुछ जगहों पर शेड का निर्माण किया जा रहा है जिससे बारिश से वह बच सके उन्होंने कहा कि कल के कार्निवल के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है ट्रैफिक विभाग ट्रैफिक संचालन के लिए मुस्तैद रहेगी वहीं दमकल की दो गाड़ियां रहेगी इसके अलावा एंबुलेंस चिकित्सा सेवा पानी की व्यवस्था टॉयलेट की व्यवस्था भी रहेगी जिससे कार्निवल देखने आने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।
वही आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी गुरदास चटर्जी ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी आसनसोल में कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के बाद आसनसोल का यह सबसे बड़ा उत्सव है गुरदास चटर्जी ने कहा कि पिछले साल 12 कमेटी कार्निवाल का हिस्सा बने थे इस साल कमेटी की संख्या 15 है डोना गांगुली टीम नृत्य तथा श्रीराधा बंदोपाध्याय संगीत प्रस्तुत करेंगी उन्होंने कहा कि 20000 लोगों के आने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन मौसम को देखते हुए उन्हें लग रहा है कि शायद उसने लोग ना आए लेकिन जो भी आएंगे उनके लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है गुरदास चटर्जी ने कहा कि मौसम आज अनुकूल नहीं है लेकिन उन्हें भरोसा है कि कल मौसम सुधर जाएगा