रिवरसाइड दुर्गा पूजा में रावण दहन एवं “सीता स्वयंवर” का मंचन
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : बर्नपुर रिवरसाइड दुर्गा पूजा में रावण दहन एवं “सीता स्वयंवर” नाट्य का मंचन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक श्री उमेन्द्र पाल सिंह, मुख्य महा प्रबंधक (विद्युत) श्री पी के मिश्रा, मुख्य महा प्रबंधक (पॉवर) श्री अजय शर्मा, मुख्य महा प्रबंधक (मैकेनिकल) श्री विनीत रावल, मुख्य महा प्रबंधक (एस एम एस) श्री जीतेन्द्र कुमार, मुख्य महा प्रबंधक (आर एम एच पी) श्री समीर दास, मुख्य महा प्रबंधक (यू एस एम) हेमंत पाठक एवं IOA प्रेसिडेंट उपस्थित थे ।



ज्ञातव्य है कि रिवरसाइड टाउनशिप में 1981 से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है । प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने का श्रेय रिवरसाइड पूजा समिति एवं इसके मुख्य पदाधिकारी श्री मिथुन कुमार, श्री आनंद साहू, श्री समरेन्द्र चक्रबर्ती , श्री जयंत मंडल, श्री राजेश गुप्ता हैं एवं टाउनशिप के समस्त अधिकारीयों एवं उनके परिवारों को जाता है ।
रावण दहन एवं सीता स्वयंवर कार्यक्रम के आयोजन में भाग लेने वाले एवं अपनी आवाज देने वाले सभी कलाकार टाउनशिप के ही बच्चे हैं । इस कार्यक्रम के आयोजन में श्री आनंद कुमार राठोर, संतोष सिन्हा, अरविन्द यादव, रवि सिंघल, पूनम सिंघल, पारुल राठोर, पूनम यादव एवं भूमिका सिन्हा का योगदान रहा । इस कार्यक्रम को करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को प्राचीन इतिहास, रामायण एवं पुरानों से परिचित कराना था ।