Asansol Carnival Prize 2025 : कोर्ट रोड प्रथम, रविंद्र नगर द्वितीय
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Carnival Prize ) राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दुर्गा पूजा के उपरांत पूजा कार्निवल के आयोजन का फैसला लिया गया था पहले यह कार्निवल सिर्फ कोलकाता में आयोजित किया जाता था लेकिन पिछले कुछ समय से विभिन्न जिलों में भी इस कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है पिछले साल से पश्चिम बर्धमान जिले में दो जगह आसनसोल और दुर्गापुर में कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है इस साल भी आसनसोल में इस कार्निवल का आयोजन किया गया आसनसोल में आयोजित पूजा कार्निवल में कुल 15 पूजा कमेटीयों ने हिस्सा लिया।



यहां पुजाकमेटीयों को ईनाम भी दिया गया। कोर्ट रोड पूजा कमिटी को पहला पुरस्कार मिला । इनको एक ट्रॉफी तथा हेल्थवर्ल्ड की तरफ से 2 लाख रुपए का इनाम दिया गया। वहीं रविंद्र नगर उन्नयन समिति को दूसरा स्थान मिला। उनको भी एक ट्रॉफी तरफ से डेढ़ लाख रुपए की इनामी राशि मिली। बर्नपुर नौजवान दुर्गापूजा कमिटी और अमर कजन चेलीडांगा को संयुक्त तीसरा स्थान मिला। उनको एक ट्रॉफी और एक लाख रुपए का पुरस्कार मिला। अन्य सभी कमटियों को 10 10हजार रुपए की ईनामी राशि प्रदान की गई।प
पहले स्थान का इनाम मंत्री मलय घटक द्वारा दिया गया । कोर्ट रोड की ओर से नरेश अग्रवाल सुरजीत सिंह मक्कल एवं कमेटी के अन्य सदस्यों ने पुरस्कार ग्रहण किया। वहीं अन्य पुरस्कार जिला शासक एस पोन्नाबलम, पुलिस आयुक्त सुनील चौधरी, सेल आईएसपी निदेशक प्रभारी सुरजीत मिश्रा, जिला परिषद सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी, सह सभाधिपतिबिशुनदेव नोनिया, आसनसोल रामकृष्ण मिशन के सचिव महाराज स्वामी सौमात्मानंदजी, आसनसोल नगर निगम के , उपमेयर अभिजीत घटक, मेयर परिषद दिव्येंदु भगत, के हाथों दिया गया। इस अवसर पर नरेश अग्रवाल, उद्योगपति विजय शर्मा, आशीष पटेल, मुकेश झा, भानू बोस, आदि उपस्थित थे।। एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी रॉकेट के नेतृत्व में पूरी टीम व्यवस्था में जुटी रही।