Asansol के पिता-पुत्र की तालाब में डूबकर मौत
बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol के पिता-पुत्र की तालाब में डूबकर मौत। दैनिक जागरण की खबर के अनुसार निमियाघाट के पोरदाग गांव में शनिवार को तालाब में डूबकर पिता-पुत्र की मौत हो गई। आसनसोल के बुधा रोड में रहने वाले 40 वर्षीय सुजैय मल्लिक अपने 12 साल के बच्चे प्रतीक मल्लिक के साथ ससुराल पोरदाग आए थे। वे गांव के ही लालू बांध तालाब में स्नान को गए थे, तभी हादसा हो गया। गांव वालों ने बताया कि शनिवार को करीब 12 बजे दोनों स्नान को निकले थे। स्नान के दौरान ही किसी प्रकार वे गहरे पानी में चले गई। नतीजा दोनों डूब गए। जब पिता-पुत्र तीन चार घंटे तक वापस नहीं आए तो घरवाले चिंतित हुए। उनकी खोजबीन शुरू की गई।



सुजैय मल्लिक अपने साथ मोबाइल फोन लेकर गए थे। घर वालों ने फोन किया तो मोबाइल पर रिंग होते देख एक चरवाहे ने उठा लिया। तब घरवालों को शंका हो गई कि कोई अनहोनी हुई है। तालाब में खोजबीन के दौरान दोनों के शव मिल गए। असुरबांध के मुखिया दिलीप कुमार ने निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार को जानकारी दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव कब्जे में लिए। रविवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उनकी पत्नी व अन्य स्वजन रो रोकर बेहाल हैं।