Asansol का आफताब ड्रग्स समेत लच्छीपुर के पास गिरफ्तार
बंगाल मिरर, आसनसोल:आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत कुलटी थाना की नियामतपुर फाँड़ी पुलिस ने आज (गुरुवार) शाम को लच्छीपुर से सटी जीटी रोड पर एक स्कूटी चालक को 10 ग्राम ड्रग्स (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी की पहचान आफताब आलम (निवासी- इस्माइल, आसनसोल) के रूप में हुई है।पुलिस सूत्रों के अनुसार, नियामतपुर फाँड़ी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आफताब आलम आसनसोल की तरफ से लछिपुर स्थित यौन पल्ली में ड्रग्स बेचने के इरादे से आ रहा है।



सूचना के आधार पर, नियामतपुर फाँड़ी पुलिस ने लछिपुर के पास जीटी रोड पर घेराबंदी की और स्कूटी सवार आफताब को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से: * लगभग 10 ग्राम ड्रग्स (हेरोइन) * नकद ₹3,000 रुपये * ड्रग्स तौलने वाली एक छोटी मशीनबरामद की गई।यह कार्रवाई आज शाम लगभग 6 बजे हुई। मौके पर कुलटी थाना के इंचार्ज कृष्णेंदु दत्त और नियामतपुर फाँड़ी के इंचार्ज अखिल मुखर्जी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। पुलिस ने आफताब आलम को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।