Asansol विजया मिलन में तृणमूल का हमला अग्निमित्रा पर जनता को धोखा देने का आरोप
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के महिशीला इलाके के 85 नंबर वार्ड टीएमसी की तरफ से विजया सम्मेलन आयोजन किया गया यहां विधायक तापस बनर्जी, आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक बोरो चेयरमैन डाक्टर देवाशिष सरकार एमएमआईसी मानस दास आसनसोल दक्षिण के ब्लॉक अध्यक्ष पूर्णेन्दु चौधरी 85 नंबर वार्ड के वरिष्ठ टीएमसी नेता रंजीत पाल युवा टीएमसी नेता संजीत पाल सहित 85 नंबर वार्ड टीएमसी के तमाम पुरुष महिला कार्यकर्ता उपस्थित थे ।



यहां पर सबसे पहले रंजीत पाल के नेतृत्व में वरिष्ठ टीएमसी नेताओं को सम्मानित किया गया सभी ने उपस्थित टीएमसी कार्यकर्ताओं को विजया दशमी की बधाई दी इस मौके पर अभिजीत घटक ने अपने वक्तव्य में भारतीय जनता पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा के भले ही यह राजनीतिक मंच नहीं है लेकिन आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह कहना बहुत जरूरी हो जाता है कि टीएमसी के हर कार्यकर्ता को जी तोड़ मेहनत करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में 2011 से पश्चिम बंगाल में जो विकास हुआ है वह सब ने देखा है और इस धारा को जारी रखने के लिए बहुत जरूरी हो जाता है कि आने वाले 2026 के चुनाव में भी एक बार फिर टीएमसी को जीत हासिल हो और ममता बनर्जी एक बार फिर मुख्यमंत्री बने ।
वहीं अन्य टीएमसी नेताओं ने भी आसनसोल दक्षिण विधानसभा सीट पर भाजपा की जीत को इस क्षेत्र के टीएमसी कार्यकर्ताओं की हार बताया और कहा कि ममता बनर्जी के हाथों को अगर और मजबूत करना है तो उन्हें आने वाले विधानसभा चुनाव में आसनसोल दक्षिण से जीत दिलवानी होगी वहीं बोरो चेयरमैन डाक्टर देवाशिष सरकार ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा नेत्री अग्निमित्रा पाल को जीत हासिल हुई थी लेकिन उन्होंने सिर्फ इस विधानसभा क्षेत्र की जनता को धोखा दिया है