SAIL ISP तीन सीजीएम का ईडी पद पर प्रोमोशन: इस्पात नगर के लिए गौरव का क्षण
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : 7 अक्टूबर का दिन आईएसपी, बर्नपुर के लिए गर्व और गौरव से भरा रहा, जब पूरे सेल (SAIL) में कार्यपालक निदेशक (Executive Director – ED) के पद पर प्रोन्नत किए गए कुल 15 चीफ जनरल मैनेजर (CGM) की सूची में से 3 का नाम आईएसपी से रहा। यह न केवल आईएसपी की कार्यकुशलता और नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है, बल्कि संगठन की निरंतर प्रगति और उत्कृष्ट प्रबंधन का भी दर्पण है।प्रोन्नत तीनों अधिकारियों में सीजीएम-इन-चार्ज (प्रोजेक्ट्स) श्री प्रवीण कुमार अब आईएसपी में ही रहकर ईडी (प्रोजेक्ट्स) के रूप में अपनी सेवाएं जारी रखेंगे। वहीं, सीजीएम (ब्लास्ट फर्नेस) सौम्य टोकदार का स्थानांतरण दुर्गापुर स्टील प्लांट में ईडी (वर्क्स) के पद पर हुआ है। तीसरे अधिकारी, सीजीएम (मैकेनिकल) श्री विनीत रावल को सीएमएलओ (CMLO) में ईडी (कोलियरिज एंड सीसीएसओ) के रूप में नई जिम्मेदारी मिली है।



आईएसपी में भी इस बार तीन नए ईडी का आगमन हो रहा है। इनमें से दो अधिकारी — ईडी (एफ एंड ए) राज कुमार सिन्हा और ईडी (वर्क्स) विपिन कुमार सिंह — प्रमोशन के आधार पर आईएसपी आ रहे हैं। वहीं, ईडी (मैटेरियल मैनेजमेंट) एस.के. सिंह का सीएमएलओ, चासनाला से समानांतर स्थानांतरण हुआ है।इसी क्रम में, वर्तमान ईडी (वर्क्स) दिप्तेंदु घोष का स्थानांतरण कोलकाता में ईडी (लॉजिस्टिक्स एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर) के रूप में हुआ है तथा ईडी (एफ एंड ए) अरुप मुखर्जी अब सेल कॉर्पोरेट ऑफिस, दिल्ली में ईडी (इंटरनल ऑडिट) के रूप में अपनी नई भूमिका निभाएंगे।यह समूचा फेरबदल न केवल सेल की कार्यप्रणाली को नई दिशा देगा, बल्कि युवा अधिकारियों को भी प्रेरित करेगा कि समर्पण, निष्ठा और उत्कृष्ट कार्यशैली से संगठन के शीर्ष पदों तक पहुँचना संभव है।
आईओए (IOA) के अध्यक्ष श्री सुशील कुमार सुमन ने सभी प्रोन्नत अधिकारियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा कि “ये अधिकारी सेल के उज्जवल भविष्य के सशक्त स्तंभ बनेंगे और अपने अनुभव से संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाएंगे।”आईओए टीम — अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन, महासचिव निशिकांत चौधरी, तथा समिति सदस्य मिलिंद सेनगुप्ता (एजीएम, ब्लास्ट फर्नेस) और राजेश कुमार साहू (एसएम, कोक ओवन) ने मिलकर सभी नव-प्रोन्नत अधिकारियों को बधाई दी तथा आईएसपी में उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।यह परिवर्तन केवल पदों का नहीं, बल्कि नई ऊर्जा, नई सोच और नई संभावनाओं का प्रतीक है, जो आने वाले दिनों में आईएसपी और संपूर्ण सेल को मजबूती से आगे बढ़ाएगा।