Asansol Railpar : बिजली कनेक्शन और क्वार्टर खरीद बिक्री का मामला गरमाया, पार्षद ने की जाँच की मांग
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 24 स्थित रेलपार रेलवे के लोको क्वाटर का मामला एक बार फिर गर्म हो गया है, एक तरफ जहाँ रेलवे के लोको क्वाटर मे अवैध रूप से रह रहे इमरान नाम के एक युवक ने अपनी ही पत्नी की बड़ी बहन फातिमा के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर को एक लिखित शिकायत करते हुए यह कहा है की फातिमा रेलवे के लोको क्वाटर मे रहने के लिये उससे 10 हजार और क्वाटर मे बिजली का कनेक्शन देने के लिये 5 हजार व बिजली के तार सहित मिस्त्री चार्ज 25 सौ मांग रही है, नही देने पर फातिमा ने उसके साथ मारपीट तो की ही इसके अलावा फातिमा ने उसके ऊपर रेप और दुकान मे आगजनी का केश डलवाकर उसको फैजेआम पुलिस से पकड़वा दिया, जिसके बाद उसे 14 दिन बिना कोई कसूर किए जेल मे रहना पड़ा, इमरान ने अपने शिकायत पत्र मे यह भी लिखा है की फातिमा ने 24 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद के नाम पर पैसे मांगे थे, ।



वहीं दूसरी ओर इमरान द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद इलाके की रहने वाली फातिमा तृणमूल पार्षद फंसबी आलिया को रेलवे के लोको क्वाटर बुलाई और रेलवे के लोको क्वाटर मे रह रहे कुछ अवैध कब्जेधारियों से मिलाई, जिन अवैध कब्जेधारियों ने रेलवे के लोको क्वाटर मे अवैध रूप से रहने की बात तो कबुली पर उन्होंने यह बात कबूल नही की के उनसे रेलवे के लोको क्वाटर मे रहने के लिये किसी ने कोई पैसा लिया है, या फिर रेलवे के लोको क्वाटर मे बिजली कनेक्शन के लिये उनसे किसी ने पैसा माँगा।
उन्होंने यह बात भी कही की रेलवे ने लोको क्वाटर के पानी बिजली कनेक्शन काट दिया है, ऐसे मे उनको मलय दा ने रेलवे के लोको क्वाटर मे बिजली का कनेक्शन दिया है, उनको पानी भी मिल रहा है, इस बिच तृणमूल पार्षद फंसबी आलिया ने रेलवे के लोको क्वाटरों मे बिजली कनेक्शन के नाम पर 5 हजार रुपए अवैध कब्जेधारियों से वसूलने की बात भी स्वीकार की पर वह पैसे किसने वसूले किसके आदेश पर वसूले गए, यह बात स्पष्ट नही हो पाई, ऐसे मे जब तृणमूल पार्षद का नाम जब इस पुरे प्रकरण मे घसीटा जा रहा है।
उसको लेकर तृणमूल पार्षद मामले को गंभीरता से लेते हुए, जाँच की मांग कर रही हैं, साथ ही इस पुरे मामले मे जो भी दोषी है, जो भी गलत कर रहा है, या फिर उनको बदनाम करने का प्रयास कर रहा है, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग भी कर रही हैं, तृणमूल पार्षद का यह साफ कहना है की वह अपने वार्ड ही नही बल्कि अन्य वार्डों मे भी जाती हैं, वहाँ के लोगों की जो कुछ भी समस्या होती है, वह उस समस्या का समाधान वहाँ के वार्ड पार्षद से मिलकर करवाने का काम करती हैं, इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा की वह जनता की सेवा करने के लिये पार्टी से जुड़ी हैं और वह पार्टी मे रहकर जनता की सेवा आगे भी करेंगी, वह किसी की साजिश या फिर किसी के द्वारा किये जा रहे बदनामी से वह नही डरने वाली।
वहीं फातिमा की अगर माने तो फातिमा ने कहा की वह इलाके की नेत्री हैं और जिस युवक ने उनके ऊपर आरोप लगाया है, वह युवक उनकी छोटी बहन का पति है, उस युवक और उनकी छोटी बहन ने उनके साथ मारपीट की थी, उनके पति को झूठे केश मे फंसा दिया था, वह बहोत मुश्किल से खुदको और अपने पति को केश से बचा पाई हैं, फातिमा ने कहा, युवक ने जो कुछ भी आरोप लगाया है, वह सभी आरोप गलत है, वह चाहती हैं की मामले की जाँच हो और दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो, साथ ही उनके ऊपर झूठा आरोप लगाने वाले इमरान की गिरफ़्तारी हो, की वह दोबारा इस तरह का कार्य ना कर सके और ना ही वह बे वजह किसी के ऊपर झूठा आरोप लगाकर उसको बदनाम ना कर सके।