तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति द्वारा विजया सम्मेलन का आयोजन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के राहा लेन इलाके में स्थित टीएमसी पार्टी कार्यालय में आज पश्चिम बंगाल तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति की तरफ से विजया सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस मौके पर यहां मंत्री मलय घटक पांडेश्वर के विधायक और टीएमसी जिला अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती जमुरिया के विधायक हरे राम सिंह पश्चिम बर्दवान जिला परिषद सभाधिपति विश्वनाथ बावड़ी डिप्टी मेयर अभिजीत घटक एमएमआईसी गुरदास चटर्जी बोरो चेयरमैन अनिर्बन दास मुख्य रूप से उपस्थित थे वहीं कमेटी की तरफ से संगठन के अध्यक्ष गांधी प्रसाद नोनिया सेक्रेटरी राजीव मुखर्जी मुकेश झा के अलावा संगठन के तमाम शिक्षक उपस्थित थे।



इस दौरान शिक्षक संगठन की तरफ से सभी विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए गांधी प्रसाद नोनिया ने कहा की मां दुर्गा की पूजा के उपरांत विजयादशमी होती है यह एक ऐसा दिन है जब बुराई पर अच्छाई की जीत होती है शिक्षक भी यही काम करता है वह विद्यार्थियों के मन से बुराइयों को निकाल कर वहां अच्छाइयों को स्थापित करने का प्रयास करता है एक सच्चे शिक्षक का यही काम है ।
आज इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों ने इसी बात पर जोर दिया कि भले ही यहां उपस्थित सभी एक राजनीतिक दल से संबंधित हो लेकिन समाज के प्रति एक शिक्षक होने के नाते उनकी जो जिम्मेदारी है उसे पूरी निष्ठा के साथ निभानी होगी ताकि ऐसे विद्यार्थी निकल कर आए जो आने वाले समय में नए समाज और राष्ट्र का निर्माण कर सकें