महावीर दल अखाड़ा की ओर से विजया सम्मेलन
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर। बर्नपुर वैगन कॉलोनी के चौबे नगर क्षेत्र में शनिवार की शाम महावीर दल अखाड़ा की ओर से भव्य विजया सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह आयोजन दशहरा पर्व के बाद भाईचारे और सौहार्द को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों के साथ कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।



कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपमेयर अभिजीत घटक, उद्योगपति पवन गुटगुटिया, समाजसेवी राजेश सिंह, बिरजू यादव, सागर, पार्षद सोना गुप्ता, पूर्व पार्षद मिलन मंडल, अमित पाठक, अजय सिंह, अभी गोस्वामी और शिबू उपस्थित थे।
इन सभी अतिथियों ने अपनी मौजूदगी से कार्यक्रम का गौरव बढ़ाया।इस सफल आयोजन में हृदय चौबे, पंकज पासवान, अमरनाथ चौबे, प्रदीप गिरी, रामा शंकर शुक्ला, विनय चौबे और अभिषेक प्रसाद सहित अन्य कार्यकर्ताओं और सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सभी उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को विजया पर्व की शुभकामनाएं दीं और क्षेत्र में एकजुटता का संदेश दिया।