Asansol : 7 कन्याओं के विवाह को 51 हजार कर दिए गए, 12 महिलाओं को स्वावलंबन के लिए सिलाई मशीन प्रदान
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के एन एस रोड इलाके में गौशाला के निकट बरनवाल रिलीफ सोसायटी भवन में बरन कन्या उत्थान न्यास पटना की तरफ से सहायता राशि उपलब्ध कराई गई। वहीं कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मंत्री मलय घटक द्वारा 12 महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान की गई।इस मौके पर बरनवाल रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष विजय कुमार बरनवाल सूरज बरनवाल कैलाश बरनवाल नीरज बरनवाल कोषाध्यक्ष भवानी बरनवाल के अलावा संगठन के अन्य सदस्य उपस्थित थे।



इस बारे में बरनवाल रिलीफ सोसायटी के दयानंद बरनवाल ने कहा कि आज बरन कन्या उत्थान समिति पटना द्वारा बरनवाल रिलीफ सोसायटी भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके जरिए जरूरतमंद परिवारों की सात कन्याओं के विवाह के लिए 51000 करके दिए गए। वही 12 महिलाओं को स्वावलंबन के लिए सिलाई मशीन प्रदान किए गए उन्होंने बताया कि मंत्री मलय घटक ने अपने हाथों से इन सिलाई मशीनों को महिलाओं को सौपा
दयानंद बरनवाल ने कहा कि उनके संगठन का उद्देश्य हमेशा से यही रहता है कि समाज की जरूरतमंद वर्ग है उनकी मदद की जाए इसलिए आज सात ऐसी बेटियों के विवाह के लिए जिनके परिवार आर्थिक रूप से उतने सक्षम नहीं है वहीं 12 महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सिलाई मशीन प्रदान किया गया है उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के प्रयास जारी रहेंगे ताकि समाज के वंचित वर्ग के लोगों का ज्यादा से ज्यादा सहयोग हो सके वहीं बरनवाल समाज के एक व्यक्ति को साइकिल भी दी गई यह व्यक्ति हाकरी करके अपनी जीवित अर्जित करते हैं।