Asansol ED Raid : बालू की काली कमाई को हवाला से हेरफेर ? पार्टनर भी रडार पर
होटल कारोबारियों का मिला लिंक तो ईडी खंगालेगी कुंडली
बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol ED Raid : बालू की काली कमाई को हवाला से हेरफेर ? पार्टनर भी रडार पर। वैध बालू खदान की आड़ में अवैध बालू कारोबार से करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर हवाला के माध्यम से उसका हेरफेर किया। ईडी द्वारा सौरभ के यहां की गई छापेमारी के बाद मनीष का लिंक मिला। उसी के आधार पर आसनसोल समेत राज्य में अन्य ठिकानों में कार्रवाई की गई।



बताया जाता है कि बालू के इस वैध और अवैध कारोबार में बागड़िया के साथ आसनसोल के भी कई कारोबारियों की पार्टनरशिप है। जिनका आसनसोल में होटल और खानपान तथा इसके अलावा सरकारी कंपनियों में ठेकेदारी का भी कारोबार है। इस कार्रवाई के बाद उनकी भी नींद उड़ी हुई है। माना जा रहा है कि अगर जांच के दौरान उनका लिंक मिलता है तो ईडी उनकी भी कुंडली खंगाल सकती है।
सूत्रों के मुताबिक, यह कारोबारी राज्य के विभिन्न जिलों में रेत घाटों का संचालन करते हैं, जिसमें करोड़ों रुपयों का लेनदेन शामिल है। माना जा रहा है कि यही कारण है कि आसनसोल में केंद्रीय एजेंसी ने यह कार्रवाई की है।पता चला है कि आसनसोल के साथ-साथ झाड़ग्राम, गोपीबल्लभपुर और लालगढ़ में भी रेत खदानों और इस कारोबार को चलाने वाली एक निजी कंपनी के दफ्तरों में एक साथ ED की छापेमारी चल रही है।