कोयला मजदूर कांग्रेस के संस्थापक स्वर्गीय प्रो. विनय कुमार को श्रद्धांजलि
बंगाल मिरर, आसनसोल: : कोयला मजदूर कांग्रेस, ईसीएल कोयला श्रमिक सभा, एनसीएल सिंगरौली, के एस एस डब्ल्यूसीएल नागपुर और कई अन्य संगठनों के संस्थापक, महान समाजवादी विचारक, चिन्तक शिक्षाविद् और कोयला श्रमिक आंदोलन के प्रणेता — स्वर्गीय प्रोफेसर विनय कुमार जी को सतग्राम प्रोजेक्ट परिसर में आयोजित एक स्मृति सभा में भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।प्रो. विनय कुमार जी, जिन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हिंदी और अंग्रेजी में एम.ए. में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के रूप में कार्य आरंभ किया था, उन्होंने सत्ता एवं सुविधा के बजाय ‘सेवा का मार्ग’ चुना।



डॉ. राममनोहर लोहिया जी के निजी सचिव के रूप में राजनीति में आए और इमरजेंसी के दौरान 19 माह जेल में रहे। उनका यह मानना था कि “विचार कभी नहीं मरते… वे पीढ़ियों को रास्ता दिखाते हैं।”श्रमिकों के लिए समर्पित जीवनप्रो. विनय कुमार जी ने समाजवादी युवजन सभा, जनता पार्टी (युवा जनता) और लोकदल में राष्ट्रीय नेतृत्व किया और इसी दौरान उन्होंने कोयला मजदूर कांग्रेस एवं कई अन्य संगठनों की स्थापना की। उनका पूरा जीवन श्रमिकों के अधिकार, सम्मान और कल्याण के लिए समर्पित रहा। उनकी सोच थी: “श्रमिक का पसीना देश की नींव है।” और “संगठन शक्ति है, संघर्ष उसका संस्कार।”
स्मृति सभा की अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष राकेश कुमार ने की, जिन्होंने प्रो. विनय कुमार जी के जीवन, संघर्ष और समाजवादी विचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला। सभा में वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि उनके सिद्धांत आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, क्योंकि उनका जीवन युवाओं के लिए संघर्ष, निष्ठा और सादगी का आदर्श है।श्रमिक मसलों पर प्रबंधन से मांगसभा के दौरान, यूनियन अध्यक्ष राकेश कुमार ने वर्तमान में मृत श्रमिकों के आश्रितों को नौकरी देने में हो रही देरी, मेडिकली अनफिट श्रमिकों के आश्रितों को नौकरी देने, रेगुलराइजेशन, प्रमोशन, पीने के लिए साफ पानी की व्यवस्था, खदानों में सुरक्षा व्यवस्था, मेडिकल ट्रीटमेंट की सुविधा उपलब्ध कराने, पीएफ ग्रेच्युटी में नॉमिनेशन, और सतग्राम प्रोजेक्ट में श्रमिकों के हाउस रेंट भुगतान को रोकने जैसे कई महत्त्वपूर्ण मसलों पर चर्चा की और प्रबंधन से इन सभी को तुरंत हल करने की मांग की।
कार्यक्रम में राकेश कुमार, आर.के. त्रिपाठी, रूपेश यादव (जिला महामंत्री टीएमसी पार्टी), कुलदीप महतो, अपराजित बनर्जी, तारकेश्वर यादव, बोधनारायण सिंह, टी एस सेनगुप्ता, मुहम्मद शमीम, शमसुल खान, हैदर मण्डल, संजय सिंह, अजय सिंह, जगदीश सिंह, जय प्रकाश बावरी, स्नेहाशीष बनर्जी, गुरुवेज सिंह, पंकज राय, बनारसी पासवान, डॉ राजकुमार, हरिलाल कोहार, बालेश्वर यादव, तारक बाद्यकर, विकास बावरी, अरुण पाठक, कृष्णा पासवान, मुकेश सिन्हा, कनन बावरी, दिलीप बावरी तथा कई अन्य वरिष्ठ श्रमिक नेताओं ने भाग लिया और अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने प्रो. विनय कुमार जी के बताए मार्ग पर चलते हुए श्रमिक अधिकारों की लड़ाई को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।🌿 प्रो. विनय कुमार जी केवल एक नाम नहीं, बल्कि एक विचारधारा हैं — जो आने वाली पीढ़ियों को जनसंघर्ष की प्रेरणा देती रहेगी। 🌿